कुरुक्षेत्र, 28 अप्रैल। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों मीना कुमारी व मांगे राम द्वारा जिले में में चल रहे उद्दयन केयर होम का औचक निरीक्षण किया गया। संस्थानों में उनके द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थान में बच्चों को दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधा के बारे में जानकारी ली गई व संस्थानों में दिए जा रहे खान-पान की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया गया ताकि संस्थानों में रह रहे बच्चों को पौष्टिक आहार प्राप्त हो सके।
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य मीना कुमारी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पौष्टिक आहार अत्याधिक आवश्यक है। उन्होंने संस्था में बच्चों से संबंधित कागजात, दस्तावेज, फाईल, रिकार्ड इत्यादि को चैक किया गया। उनके द्वारा संस्था में मौजूद स्टाफ व बच्चों को साफ-सफाई रखने बारे कहा गया व साथ ही बताया कि साफ-सफाई से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान आयोग के सदस्यों मीना कुमारी व मांगे राम द्वारा संस्थान के इंचार्ज का दिशा-निर्देश दिए गए कि बच्चों का समय पर हैल्थ चेकअप करवाया जाए व शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली कमियों को सुधार करने के निर्देश दिये गए। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी इन्दू शर्मा, संरक्षण अधिकारी रीचा शर्मा, चेयरमैन कृष्ण पांचाल, सदस्य जोगिन्द्र सिंह, सदस्य बाल कल्याण समिति हरि सिंह सहित बाल देख-रेख संस्थान का स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो नंबर 15