हरियाणा के करनाल में सोमवार देर शाम पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस मजबूत हो रही है और विपक्ष कमजोर हो रहा है। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर विपक्ष में हलचल मची हुई है। जिस रूट पर राहुल गांधी जाते है वहां के रास्तों की लाइट काट दी जाती है। टोल हाईवे को छोड़कर सड़कों पर कितने गड्ढे है, उससे सभी परिचित है।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अच्छी तरह से व्यवस्थाएं बनाए, क्योंकि सरकार कभी किसी पार्टी की होती है तो कभी किसी ओर की। इसलिए जनता की सुविधाओं के लिए अच्छे से काम करें। दीपेंद्र हुड्‌डा भारत जोड़ा यात्रा को लेकर करनाल में राहुल गांधी के रात्रि ठहराव की जगह का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

करनाल पहुंचने पर बुके देकर दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा का स्वागत करते कार्यकर्ता।
करनाल पहुंचने पर बुके देकर दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा का स्वागत करते कार्यकर्ता।

कोविड को लेकर प्रोटोकॉल बनाए सरकार
कोविड को लेकर पूछे गए सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोविड के लिए एक प्रोटोकॉल बनाए, यात्रा को रोकने से पहले चाइना से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाई जाए। सरकार एक प्रोटोकॉल जारी करें और वह प्रोटोकॉल सभी के लिए होना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साइंटिफिक आधार पर प्रदेश सरकार को चिट्ठी लिखी जाए और कोविड प्रोटोकॉल भाजपा के लिए भी हो, जजपा के लिए भी हो और अन्य के लिए भी होना चाहिए, यह नहीं कि सिर्फ कांग्रेस के लिए प्रोटोकॉल बना दिया जाए। जो भी प्रोटोकॉल होगा, उसको सबसे पहले पालन करने के लिए कांग्रेस ही आगे आएगी, जिस तरह से पिछले कोविड के दौरान हुई थी।

ये है यात्रा का मुख्य उद्देश्य
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के 3 उद्देश्य है, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी व भेदभाव की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाना है। नफरत को प्रेम बदलने और अमीर गरीब की खाई को खत्म करने के लिए ही भारत जोड़ो यात्रा है। गरीब को 100 गज के प्लाट, पीले राशन कार्ड से जोड़ो, बुजुर्गों को 6 हजार पेंशन से जोड़ो, कर्मचारी को पुरानी पेंशन योजना से जोड़ो, किसान को MSP गारंटी व सम्मान से जोड़ना, हरियाणा को विकास की रफ्तार से जोड़ना, महंगाई को तोड़ो और हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो, ही है भारत जोड़ो यात्रा। इन संकल्पों को लेकर ही भारत जोड़ो यात्रा चल रही है।

कार्यकर्ताओं से मिलते दीपेन्द्र सिंह हुड्‌डा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *