या गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार (इन्फोर्समेंट) गुरुग्राम की टीम ने बृहस्पतिवार के बाद एक बार फिर शनिवार को फरुखनगर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों और निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की। यह अभियान पुलिस थाना फरुखनगर के अधिकार क्षेत्र में पुलिस बल की सहायता से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ किया
डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के तहत लगभग 40 एकड़ क्षेत्र में पनप रही अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ किया गया। अभियान के दौरान सबसे पहले गांव फरुखनगर के नवोदय स्कूल के पास राजस्व क्षेत्र में छह एकड़ में विकसित अवैध कॉलोनी में तीन फार्म हाउस, सीमांकन पोल और संपूर्ण सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।
पूरे सड़क नेटवर्क को तोड़ा
इसके बाद गांव सईदपुर मोहम्मदपुर के राजस्व क्षेत्र में दो एकड़ में विकसित एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई, जहां प्रीकास्ट चारदीवारी और पूरे सड़क नेटवर्क को तोड़ा गया। इसके अतिरिक्त गांव सुल्तानपुर के राजस्व क्षेत्र में 32 एकड़ भूमि में तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया, जिनमें दो निर्माणाधीन ढांचे, 18 डीपीसी, तीन फार्म हाउस चारदीवारी, एक अवैध इंडस्ट्री और पांच प्लाटों की बाउंड्री वाल समेत संपूर्ण सड़क नेटवर्क को हटाया गया।