सारन थाना क्षेत्र स्थित जवाहर कॉलोनी में पिछले 10 साल से लिव इन में रहने वाली महिला का सेल्समैन ने मर्डर कर दिया। आरोपित ने महिला का मर्डर करके शव को बेड में छिपा दिया। पड़ोसियों को शव से बदबू न आए इसलिए वह पूरे घर में अगरबत्ती जलाता रहा।
युवक ने अपने साथी को मारने के बाद खुद अपनी नानी को जाकर बताया कि उसने महिला का मर्डर दिया है। युवक की नानी ने सारन थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर बेड से शव को बरामद किया। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
नानी के पास जाकर युवक बोला- मैंने सोनिया को मार डाला
जवाहर कॉलोनी में रहने वाली बुजुर्ग सुंदरी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पास उनका नाती जितेंद्र सोनिया नाम की महिला के साथ लिव इन में पिछले 10 साल से रहता था। इन 10 सालों में उनका जितेंद्र से किसी भी तरह का संपर्क नहीं हुआ।
नाती की बात सुनकर घबरा गई सुंदरी देवी
आरोपित साइकिल पर कपड़े बेचने का काम करता था। पत्नी के देहांत के बाद वह जवाहर कॉलोनी में ही बड़खल कॉलोनी की रहने वाली सोनिया नाम की महिला के साथ लिव इन में रहने लगा।