रेवाड़ी के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से रूबरू हुए। रेवाड़ी जिले के लिए अपनी प्राथमिकता और विजन बताते हुए एसपी ने कानून व्यवस्था एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
एंकर :: रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि जिले में अपराध रोकने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला में चोरी, नशा तस्करी, महिला विरुद्ध अपराध व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए कड़े व ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों को इस प्रकार के अपराधों से बचाया जा सके। रेवाड़ी जिले का कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा शनिवार को पहली बार जिला के मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से रेवाड़ी जिला से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं बारे भी जानकारी हासिल की और उनके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करते हुए जल्द ही रोडमैप तैयार करने की बात कही।
उन्होंने कहा की महिलाओं की सुरक्षा, बढ़ते साइबर अपराध व नशे की रोकथाम उनकी पहली प्राथमिकता रहगी। जिले को अपराध मुक्त करने के लिये भरसक प्रयास किए जाएगे। आमजन को भी अपराध रोकने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए। अपराध को छुपाने की बजाय पुलिस को उसकी सूचना दें, ताकि समय रहते अपराधियों पर काबू पाया जा सके। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेशभर में नशा तस्करी को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाए जा रहे है। इसी कड़ी में जिला रेवाड़ी में नशा खोरी व नशा तस्करी रोकने के लिए ओर अधिक मजबूती से अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही रेवाड़ी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी पुलिस प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि बाहरी लोगों की वेरिफिकेशन कराने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिसके जल्द ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने हेतु घरों में बाहर से आए हुए किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाकर पुलिस का सहयोग करें। क्योंकि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति जो बाहर से आकर किराए पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते हैं, फिर उनका रिकार्ड ना तो मकान मालिक के पास होता और ना पुलिस के पास होता है। इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए किरायेदारों की सत्यापन रिपोर्ट करवाकर संबंधित पुलिस थाना में रिकार्ड जमा करवाने में पुलिस का सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा की जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए जिला रेवाड़ी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस अधीक्षक ने कड़े शब्दों में कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, वीडियो या संदेश शेयर करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे लोगो पर सुरक्षा एजेंसियो और साइबर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इत्यादि पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। साथ ही अपील की है कि आमजन फेक न्यूज/भ्रामक खबरों/अफवाह फैलाने वालों के बहकावे में ना आए। लोगों से ये ही अपील है कि समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें। पुलिस की आमजन से अपील है कि अफवाह फैलाने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *