अंबाला कैंट 26 अप्रैल 2025
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज मे सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल क्लब और ईको क्लब द्वारा वेस्ट से रीडिज़ाइन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 24/04/2025 से 26/04/2025 तक पिडिलाइट इंडस्ट्री के सहयोग से किया गया।
कार्यशाला के पहले दिन, फेविक्रिल एक्सपर्ट शिक्षिका श्रीमती शालिनी ने विद्यार्थियों को “मोल्ड इट” से फोटोहोल्डर बनाना सिखाया। दूसरे और तीसरे दिन फैब्रिक पेंटिंग और मौल्दीत से अफ्रीकन गिलास और बेकार कप से प्लांटर बनाना सिखाया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कचरे से उपयोगी और रचनात्मक उत्पाद बनाना, समस्या-समाधान कौशल को विकसित करना, पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाना और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और बच्चों को सम्मानित किया और संपूर्ण विभाग को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई दी। इस आयोजन में 30 विद्यार्थियों और टीचर्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।