गर्मी में शहर में पानी की खपत भी बढ़ गई है। पेयजल की बर्बादी होने के कारण शहर के कई क्षेत्रों में अभी से पेयजल संकट होने लगा है। इसको देखते हुए गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलवपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) ने भी सख्त रवैया अपना लिया है।
पानी का दुरुपयोग करने पर जीएमडीए ने मेफील्ड गार्डन और वाटिका बिजनेस पार्क को नोटिस भेजा है। सेक्टर-51 स्थित मेफील्ड गार्डन (एन ब्लाक) और सेक्टर-49 स्थित वाटिका बिजनेस पार्क के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां पर पीने के पानी को व्यर्थ बहाया जा रहा है।
जीएमडीए की ओर से जारी नोटिस में क्या कहा गया?जीएमडीए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि प्राधिकरण की टीम ने 23 अप्रैल को दोनों परिसरों का निरीक्षण किया। इसमें पाया गया कि सरकारी जल आपूर्ति कनेक्शन से मिलने वाला पीने का पानी बागवानी, लान में सिंचाई, निर्माण कार्यों और अन्य गैरजरूरी गतिविधियों में उपयोग हो रहा है। जबकि सीवर के शोधित पानी से यह सिंचाई होनी चाहिए।
प्राधिकरण ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस दुरुपयोग को रोका नहीं गया तो संबंधित जल कनेक्शन बिना किसी अन्य सूचना के काट दिया जाएगा। जीएमडीए की जल आपूर्ति विंग, इन्फ्रा-टू की ओर से यह नोटिस जारी किया है।
जीएमडीए के एक्सईएन अभिनव वर्मा ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि वे जांच कर दोषियों के चालान काटने या जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी