पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आक्रोशित लोग सचिवालय पहुंचे। आतंकवाद का पुतला फूंककर सीएम के नाम एडीसी को ज्ञापन सौंपा।
समस्त हिन्दू समाज एवं रेवाड़ी के विभिन्न संगठनों ने रेवाड़ी समेत प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमानों को चिन्हित कर उन पर उपयुक्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर महाराणा प्रताप चौक के निकट नेहरू पार्क में बहुत बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए तथा बैठक करने के पश्चात इस्लामिक आतंकवादियों का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया। आक्रोशित विशाल जन समूह ने पहलगाम में इन आतंकवादियों द्वारा बर्बरता पूर्वक मारे गए निर्दोष हिन्दू सैलानियों को श्रद्धांजलि देते हुए इनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सम्पूर्ण राष्ट्र को एकजुटता में रहकर इनका सामना करने का आह्वान किया।
सर्व समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम एडीसी अनुपमा अंजलि को ज्ञापन देते हुए कहा कि हरियाणा में रोहिंग्या, बांग्लादेशी व पाकिस्तानी मुसलमानों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करने का आदेश दिया था। लेकिन बावजूद इसके रेवाड़ी में प्रशासनिक स्तर पर अभी तक गम्भीरता से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मुख्यमंत्री महोदय से उपयुक्त व ठोस कार्यवाही को अमल में लाकर रेवाड़ी वासियों को रोहिंग्याओ, बांग्लादेशियों व पाकिस्तानी मुसलमानों से मुक्ति दिलाई जाने के साथ साथ हिन्दू समाज की निम्न मांगे पूरी करने का आह्वान किया:-
1. रेवाड़ी में लगभग एक लाख बाहरी मुसलमान रह रहे हैं जिनमें से अधिकांश के पास कोई आईडी प्रूफ नहीं है कुछ के पास है भी तो वो फर्जी है । अतः सभी की बायोमेट्रिक जांच की जाए।
2. सबसे ज्यादा बांग्लादेशी या तो कबाड़े का काम करते हैं या ईट भट्टों पर काम करते हैं। अतः आपसे निवेदन है कि सबसे पहले इन कबाड़ियों और ईट भट्ठा मजदूरों की जांच की जानी चाहिए। यदि कोई भट्ठा मालिक इनको संरक्षण देता मिले तो उस भट्ठे का लाइसेंस रद्द किया जाए।
3. प्रायः यह देखने को मिला है कि अधिकांश मुसलमान हिन्दू नाम बदलकर हिन्दू आई डी के साथ रहते हैं। ऐसा करने वालों को भी कानूनी रूप से सजा दी जाए।
4. जो हिन्दू किराए के लालच में इन घुसपैठियों को मकान किराए पर देता है उसको भी चेतावनी दी जाए यदि फिर भी ना माने तो उपयुक्त कार्यवाही अमल में लायी जावे। यदि कोई सरकारी कर्मचारी ऐसा करता पाया जाए तो उसको नौकरी से निकाला जाए और सजा भी हो।
5. मकान मालिक अपने यहां किराए पर रखने वाले हर बाहरी व्यक्ति की पुलिस वेरिफिकेशन स्वयं पुलिस चौकी जाकर करवाए। ऐसा ना करने पर उस पर भी कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।
6. प्रायः यह देखने को मिला है कि फेरी वाले सामान बेचने के लिए बिना नम्बर की बाइक और बिना आईडी के आते हैं उन पर भी उपयुक्त कानूनी कार्यवाही हो।
7. जिला प्रशासन कुछ नंबर सार्वजनिक करे जिससे आम जनता रोहिंग्याओं के बारे में प्रशासन को सूचित कर सके।
8. यदि जिला प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो 15 दिन बाद हिन्दू समाज मजबूर होकर इस दिशा में किसी भी प्रकार का कदम उठाता है तो इसके लिए शासन और प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं अपितु पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री रेवाड़ी जिला ही नहीं अपितु समस्त हरियाणा को रोहिंग्याओ से मुक्ति दिलाने में आवश्यक कदम उठाने हेतु प्रशासन को आदेशित कर शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही अमल में लाएंगे। इसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल, हिन्दू युवा वाहिनी, गौ रक्षा दल, हिन्दू जागरण मंच, गो क्रांति गोशाला,गौ उपचारशाला बावल, पतंजलि समिति, आर्य समाज, शिव सेना, परशुराम शिक्षा समिति, भारत रक्षा मंच, पूर्व सैनिक समिति, श्रीराम सेना वाहिनी, व अन्य संग़ठनो सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।