अंबाला कैंट-24 अप्रैल ,2025:
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला कैंट मी प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के मार्गदर्शन में ,सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल क्लब और ईको क्लब द्वारा “वेस्ट से रीडिज़ाइन” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । यह कार्यशाला 24 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक प्रसिद्ध कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्री के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ भारती विज ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह कार्यशाला कक्षा संख्या 44 में आयोजित हो रही है। इसमें 40 विद्यार्थी और शिक्षक भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पिडिलाइट इंडस्ट्री की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
कार्यशाला के पहले दिन फेविक्रील एक्सपर्ट शिक्षिका शालिनी ने विद्यार्थियों को फोटो होल्डर बनवाना सिखाया, जिससे छात्रों में रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहन मिला।
कॉलेज प्रबंधन ने इस पहल को एक सकारात्मक प्रयास बताते हुए छात्रों से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की है।