जिला रोजगार कार्यालय द्वारा राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से लगाया जाएगा रोजगार मेला:जगमोहन
कुरुक्षेत्र, 23 अप्रैल। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य जगमोहन ने कहा कि राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान उमरी के प्रांगण में जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य जगमोहन ने कहा कि जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से इस रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई.टी.आई.और अन्य डिप्लोमा धारक भाग ले सकते है। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में मुख्य रूप से एक्सिस बैंक, पुखराज हैल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कुरुक्षेत्र, एचडीएफसी बैंक, बलिंकिट कम्पनी मोहाली, रामया हैल्थ केयर कुरुक्षेत्र, ओम लोजिस्टिक नोएडा, एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड सरहिंद, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कुरुक्षेत्र आदि कंपनियां भाग लेंगी और पात्र युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई.टी.आई.और अन्य डिप्लोमा धारक से पास छात्र, छात्राएं अपने साथ सभी प्रमाण पत्रों, फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड व आईटीआई मार्कशीट सर्टिफिकेट साथ लेकर आए।

सांसद नवीन जिंदल 1 मई को लेंगे दिशा की बैठक
कुरुक्षेत्र, 23 अप्रैल। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की द्वितीय बैठक 1 मई 2025 को लघु सचिवालय के सभागार में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता सांसद नवीन जिंदल करेंगे। इस बैठक का एजेंडा सभी विभागीय अधिकारियों को भेज दिया गया है। इस बैठक में सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे और अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित एटीआर जल्द से जल्द प्रशासन के पास भिजवाना सुनिश्चित करेंगेे। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विरेन्द्र चौधरी ने दी है।

जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की मासिक बैठक 24 अपैल को
कुरुक्षेत्र 23 अप्रैल।   जिला सडक़ सुरक्षा समिति व सुरक्षित वाहन स्कूल पॉलिसी तथा ब्लैक स्पॉट को लेकर मासिक बैठक का आयोजन 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय के सभागार में होगा। इस  बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त करेंगी।
आरटीए इंस्पेक्टर जोगिन्द्र सिंह ढुल ने कहा कि जिला सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक 24 अप्रैल को होने जा रही है। इस बैठक का एजेंडा सभी अधिकारियों को भेज दिया गया है और पिछली बैठक के एजेंडा बिंदुओं पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट आरटीए विभाग में भिजवाई जाए ताकि सडक़ सुरक्षा की बैठक की पीपीटी समय पर तैयार की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *