विधानसभा अध्यक्ष ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने के सख्त दिए निर्देश, कहा अधिकारी समस्या का समाधान बताएं।
करनाल, 21 अप्रैल। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि भ्रष्टाचार तो अपराध है ही उससे बड़ा अपराध विकास कार्यों को रोके रखना है। ऐसे में अधिकारी विकास कार्यों की गंभीरता को समझें और बेवजह विकास कार्यों में कोताही न बरतें। अधिकारी समस्या का समाधान बताएं। जनता के बीच में जवाबदेही हमारी है और प्रशासनिक अधिकारी निडर होकर काम करें क्योंकि वे सरकार का चेहरा हैं और जनता को उनसे बहुत सी उम्मीदें हैं जिन पर उन्हें खरा उतरना है।
श्री कल्याण सोमवार को जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में डीसी उत्तम सिंह व अन्य आला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व सीएम की घोषणाओं को लेकर आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मेयर रेणु बाला गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद थीं। श्री कल्याण ने अधिकारियों से सख्ती भरे लहजे से कहा कि समय पर विकास कार्य शुरू न करने वाले व अधूरा काम छोडऩे वाले ठेकेदारों पर तुरंत कार्रवाई करें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो यह माना जाएगा कि अधिकारियों की ठेकेदार के साथ मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे से कोई खुला खेल खेलता रहे यह कतई मंजूर नहीं। अफसोस है कि शिलान्यास के चार-चार महीने बाद विकास कार्य शुरू नहीं हो पाते। सडक़ों पर रोड़े डालकर कार्य को अधूरा छोड़ रखा है। जनप्रतिनिधि होने के कारण लोग उनसे सवाल पूछते हैं कि कार्य पूरे क्यों नही हो रहे? ऐसे में जवाब देना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें ताकि कार्यों में पारदर्शिता नजर आए।
उन्होंने कहा कि बरसाती सीजन शुरू होने से पहले सभी सडक़ों की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करवाया जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसको लेकर उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी सडक़ टूटी हुई नजर नहीं आनी चाहिए। ऐसे में जिला स्तर पर अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित सडक़ों को चौड़ा करने व गड्ढे भरने के कार्य को तुरंत करवाएं।
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि बरसात का सीजन शुरू होने से पहले तालाबों से जुड़े कार्यों(खुदाई, सफाई आदि)को समय रहते पूरा करवाएं ताकि ग्रामीणों को बारिश के दिनों में पानी जमा होने के कारण परेशानी न उठानी पड़े। बैठक में श्री कल्याण ने सीएम घोषणाओं के तहत घरौंडा हलके में अभी तक लंबित अथवा चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही पंचायती राज, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधूरे विकास कार्यों की जानकारी लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आ रही अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सीएम घोषणा के तहत जो कार्य संभव अथवा असंभव हैं (फीजिबल-नॉन फीजिबल) उन्हें श्रेणी अनुसार अलग-अलग बांटा जाये। यथा-जमीन के मुद्दे से जुड़े कामों की अलग श्रेणी बनाई जाये। कम्युनिटी सेंटर, अस्पताल, स्कूल आदि के मामलों में कहां अड़चन हैं उसका स्पष्ट उल्लेख किया जाए। गढ़ी भरल गांव में नए सब सेंटर के निर्माण संबंधी सवाल पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि मामला कोर्ट में लंबित है। इस पर डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि समय पर कोर्ट में जवाब दायर किया जाए क्योंकि यह जनहित से जुड़ा मामला है।
श्री कल्याण ने हलके में सीएम घोषणा के तहत बनने वाले कम्युनिटी सेंटर्स के निर्माण में देरी पर चिंता जताते हुये अधिकारियों को मामले में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीसी ने पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि वर्क आर्डर जारी करने के बाद भी जो कार्य ठेकेदारों ने शुरू नहीं किए उनकी सूची उन्हें उपलब्ध कराई जाए। ऐसे ठेकेदारों पर जुर्माना लगाया जाए अथवा ठेका रद्द किया जाए।
बैठक में डीसी उत्तम सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में विशेष रूचि लें। अगर उन्हें इस बारे में कोई दिक्कत आती है तो इस बारे में अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला में सडक़ों को लेकर संबंधित विभाग अपनी सूची जल्द उपायुक्त कार्यालय भेजें और इस बारे संबंधित एसडीएम को भी सूचित करें। डीसी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को कहा कि बिल्डिंग कंडम किए जाने के नॉर्म के बारे में सभी विभागों को अवगत कराएं ताकि विकास कार्यों को शुरू कराने में विलंब न हो।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डा. वैशाली शर्मा, एडीसी उपायुक्त यश जालुका, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, असंध के एसडीएम राहुल, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी, इंद्री के अशोक कुमार, नीलोखेड़ी के एसडीएम अशोक कुमार, सीटीएम मोनिका डीडीपीओ संजय टांक, एसई पंचायती राज वीरेंद्र चौहान, एक्सईएन प्रदीप धीमान, परमिंद्र सिंह, प्रदीप कल्याण, वीरेंद्र सिंह, डीईओ सुदेश ठुकराल, पीओ डब्ल्यूसीडी सीमा प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजदू रहे।
बॉक्स: घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव का नक्शा मेरे दिमाग में : हरविंद्र कल्याण
विधानसभा अध्यक्ष श्री कल्याण ने कहा कि घरौंडा विधानसभा के हर गांव का नक्शा और विकास कार्यों की साइट मेरे दिमाग में है। अगर अभी आप मुझसे पूछें तो आप मुझसे 95 प्रतिशत जानकारी ले सकते हैं। इसी तरह हर अधिकारी को अपने विभाग के प्रगतिशील कार्य और हर काम का नक्शा दिमाग में होना चाहिए। यह तभी संभव होगा जब अधिकारी फील्ड में उतरेंगे, तभी विकास कार्य धरातल पर नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की स्टेट्स रिपोर्ट (वर्तमान स्थिति) 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराएं।