घरौंडा/करनाल, 21 अप्रैल। राजकीय महिला महाविद्यालय, बसताड़ा की प्राचार्या कमलेश रानी ने बताया कि सोमवार को महाविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका अनुराधा के नेतृत्व में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में सिविल हॉस्पिटल, घरौंडा से मनोवैज्ञानिक परामर्शदात्री ममतेश कम्बोज ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ममतेश कंबोज ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में पोषण पखवाड़ा की प्रस्तावना, उद्देश्य एवं थीम ‘सही पोषण, देश रोशन’ पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं, बच्चों एवं युवाओं में पोषण संबंधी कमी को दूर करना है। अपने व्याख्यान के दौरान उन्होंने संतुलित आहार के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि उचित खान-पान द्वारा शरीर में होने वाली पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जा सकता है और कई रोगों से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से एनीमिया रोग के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राओं को आयरन और फोलिक एसिड की गोलियों का वितरण भी किया गया।
प्राचार्या कमलेश रानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए पोषण के महत्व पर बल दिया और सभी को स्वस्थ जीवन-शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे पोषण पखवाड़ा जैसी जागरूकता अभियानों से जुड़कर समाज में सकारात्मक संदेश फैलाएं।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अनुराधा ने छात्राओं से इस अभियान से जुड़ने और समाज में पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।
इस अवसर पर सहायक प्रवक्ता पूजा रानी, रेणु कुमारी, रचना तथा डॉ. विक्रम सिंह भी उपस्थित थेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *