पुलिस की डयूटी के साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं पुलिसकर्मी:  वरुण सिंगला

         पुलिस कर्मचारी पुलिस की दैनिक डयूटी के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी निभाकर पुलिस विभाग का नाम रोशन करते हैं। एक ओर जहां पुलिस कर्मचारी अनुसंधान और सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हैं वहीं कई पुलिस कर्मचारी ऐसे भी हैं जो अपने दैनिक कार्यों व डयूटी के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेकर पुलिस का नाम रोशन करते हैं। कुरुक्षेत्र पुलिस की महिला सिपाही निधि ने आल इंडिया पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2024-25 खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ये बात पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने आल इंडिया पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2024-25 लखनऊ से मैडल लेकर लौटी कुरुक्षेत्र पुलिस की महिला सिपाही निधि को सम्मानित करते हुए कही।

         गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र पुलिस की महिला सिपाही निधि ने लखनऊ में आयोजित आल इंडिया पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2024-25 खेलों में हरियाणा पुलिस की हैंडबॉल टीम का हिस्सा रही। हरियाणा पुलिस की हैंडबॉल टीम ने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज पदक जीतकर हरियाणा पुलिस का नाम रोशन किया। हरियाणा पुलिस की इस टीम का हिस्सा रही सिपाही निधि ने कुरूक्षेत्र पुलिस का नाम रोशन किया है। दिनांक 7 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक लखनऊ में आयोजित आल इंडिया पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2024-25 का हिस्सा बनकर तथा ब्रॉन्ज पदक जीतकर कुरूक्षेत्र पुलिस का नाम रोशन किया। सिपाही निधि बास्केटबॉल व हैंडबॉल की अच्छी खिलाडी है। पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री वरुण सिंगला ने निधि को बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेने के लिए उत्साहवर्धन किया। पुलिस अधीक्षक ने निधि को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

मारपीट मामले में असला चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार ।

             जिला पुलिस ने मारपीट मामले में असला चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-निर्देश में थाना कृष्णा गेट पुलिस की टीम मारपीट मामले में असला चोरी करने के आरोप में महेश उर्फ़ काकू वासी न्यू मिर्जापुर कालोनी कुरुक्षेत्र को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 15 दिसम्बर 2024 को थानेसर वासी महिला ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 15 दिसम्बर को उसका लड़का पंकज घर पर था। उसी समय उसके घर पर 3/4 लडके आए और जिनके पास गंडासी व बन्दूक थी। आते ही उन्होंने उसके लडके पर गंडासी व बन्दूक से हमला कर दिया। उसके शौर मचाने पर आरोपी लडके को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच की गई। दिनांक 19 फरवरी को मामले में रोहताश वासी सुन्हेडी खालसा व जसबीर वासी आकाश नगर थानेसर को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया था। लड़ाई झगड़े के दौरान आरोपी जसबीर के एक देशी कट्टा व 2 जिन्दा रौंद महेश उर्फ़ काकू ने चोरी कर लिए थे।

            दिनांक 17 अप्रैल 25 फरवरी को थाना कृष्णा गेट के अंतर्गत सुभाष मंडी चौंकी प्रभारी पीएसआई मलकीत के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार व मुख्य सिपाही बलराज की टीम ने मारपीट मामले में असला चोरी करने के आरोपी महेश उर्फ़ काकू वासी न्यू मिर्जापुर कालोनी कुरुक्षेत्र को मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

आरोपी पर जिला कुरुक्षेत्र में आर्म्ज एक्ट व मडर्र मामले दर्ज: मलकीत सिंह

    जानकारी देते हुए सुभाष मंडी चौंकी प्रभारी पीएसआई मलकीत सिंह ने बताया कि आरोपी महेश उर्फ़ काकू वासी न्यू मिर्जापुर कालोनी कुरुक्षेत्र पर थाना केयूके व थाना कृष्णा गेट में हत्या व आर्म्ज एक्ट के मामले दर्ज हैं ।

नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार।  

पुलिस ने 2 किलो 602 ग्राम अफीम की थी बरामद ।

            कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नॉरकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई के आरोपी रजन कुमार वासी रसोईया धामना जिला हजारीबाग झारखंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 अप्रैल को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार की टीम एंटी नारकोटिक सैल में मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त के आधार पर लाडवा पीपली रोड के पास से सुखविन्द्र सिंह उर्फ़ जग्गा वासी दीपनगर मंडी मुल्लापुर व बलबीर सिंह वासी मंडियाली जिला लुधियाना पंजाब को ट्रक नंबर ट्रक पीबी-11-सीपी-6680 सहित काबू किया था। पुलिस द्वारा राजपत्रित अधिकारी एईटीओ सत्यवीर सिंह कुरुक्षेत्र के सामने सुखविन्द्र सिंह उर्फ़ जग्गा व बलबीर सिंह तथा उनके ट्रक की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2 किलो 602 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया था ।

          दिनांक 17 अप्रैल 25 को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी रजन कुमार वासी रसोईया धामना जिला हजारीबाग झारखंड को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने का आरोपी गिरफ्तार ।

        जिला पुलिस ने प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-निर्देश में थाना कृष्णा गेट पुलिस की टीम ने प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में विजय पांचाल वासी कुबेर कालोनी थानेसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

    जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 फरवरी 25 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में कुरुक्षेत्र वासी महिला ने बताया कि दिनांक 1 अप्रैल 24 को उसने अजय कुमार व विजय पांचाल से एक प्लाट का सौदा 18 लाख रुपये में किया था। जिसमे 5 लाख रुपये पहले व बाकी के अगस्त 2024 में रजिस्ट्री के समय देने बार बात तय हुई थी। लेकिन आरोपी ने अगस्त में रजिस्ट्री करवाने बात तय होने पर भी समय पर रजिस्ट्री नही करवाई। बाद मे उसको पता चला कि उसने धोखाधङी करके स्टेट बैंक आफ इंङिया कुरुक्षेत्र से  प्लाट पर 40 लाख का लोन ले रखा है। बैंक ने प्लांट की नीलामी करने की कारवाई करके यह प्लाट अपने कब्जे मे ले रखा है।  जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच की गई।

          दिनांक 17 अप्रैल 25 को थाना कृष्णा गेट प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक जुगल किशोर, मनोज कुमार, मुख्य सिपाही मंजीत, राकेश व देवराज की टीम ने प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में विजय पांचाल वासी कुबेर कालोनी थानेसर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से 15 हजार रुपये बरामद किये गये । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

जान से मारने की नियत से गोली चलाने के 2 नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार ।

       जिला पुलिस ने जान से मारने की नियत से गोली चलाने के 2 नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने जान से मारने की नियत से गोली चलाने के आरोपी चन्द्रप्रकाश उर्फ़ चिंटू वासी कुरुक्षेत्र सहित कुरुक्षेत्र वासी दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 11 अगस्त 24 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में मोनू कुमार वासी कीर्तिनगर ने बताया कि वह पेंट का काम करता है। उसके चाचा के लडके का झगड़ा प्रिन्स नाम के लडके से हुआ था। दिनांक 10 अगस्त 24 की रात को लाईट जाने के बाद वह गली में घूम रहा था। उसी समय एक मोटरसाईकिल पर 3/4 लडके आए और उसके ऊपर पिस्तौल से गोली चला दी। उसने किसी तरह अपनी बचाई । जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज मामला जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।

          दिनांक 17 अप्रैल 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में मुख्य सिपाही मनदीप, उप निरीक्षक सुधीर, नरेश कुमार, सुखदेव व सिपाही विकास कुमार की टीम ने जान से मारने की नियत से गोली चलाने के आरोपी चन्द्रप्रकाश उर्फ़ चिंटू वासी कुरुक्षेत्र सहित दो कुरुक्षेत्र वासी दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत पेश किया गया ।

हत्या करने के आरोपियों को सुनाई उम्र कैद व जुर्माने की सजा ।

          जिला कुरुक्षेत्र की अतिरिक्त सैशन न्यायाधीश की अदालत ने हत्या करने के आरोपी मंजीत सिंह, लखविन्द्र सिंह, हरमनजीत सिंह, रणधीर सिंह, गुरमिन्द्र सिंह, जगमीत सिंह व खुशवंत सिंह वासीयान मुर्तजापुर जिला कुरुक्षेत्र को सुनाई उम्र कैद व जुर्माने की सजा।

जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी ने बताया कि 1 मई 2016 को पेहवा पुलिस को दिए अपने बयान में लवदीप सिंह वासी मुर्तजापुर ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। दिनांक 30 अप्रैल 16 को शाम के समय वह कमलजीत सिंह व मन्दीप सिंह के साथ गांव में ही करियाना की दुकान पर खड़ा था। कमलजीत ने उसके भाई जगरूप को फ़ोन किया कि पेहवा मार्किट आ जाओ। उसके बाद वह सब जगरूप सिंह के साथ पेहवा मार्किट के लिए जाने लगे  तो एक इनोवा गाड़ी व 2/3 मोटर साईकिलों पर 8/10 व्यक्ति हाथों में गंडासी तथा देशी कट्टा लेकर उनके पास आए। आरोपियों ने आते ही उनके ऊपर हथियारों से हमला कर दिया। वह डर के मारे भागने लगे तो जगरूप सिंह नीचे गिर गया जिसको आरोपियों ने लाठी-बिंडे व रॉड से चोटे मारी। उनके शौर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये। घायल जगरूप सिंह को पहले एलएनजेपी हस्पताल ले जाया गया तथा बाद पीजीआई चंडीगढ़ दाखिल करवाया जहां पर ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके ब्यान पर थाना पेहवा में मामला दर्ज कर करके जांच की गई थी। जांच के दौरान हत्या मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले का चालान माननीय अदालत में दिया गया था।

मामले की नियमित सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सैशन न्यायाधीश की अदालत ने गवाहों व सबूतों के आधार पर आरोपी मंजीत सिंह, लखविन्द्र सिंह, हरमनजीत सिंह, रणधीर सिंह, गुरमिन्द्र सिंह, जगमीत सिंह व खुशवंत सिंह वासीयान मुर्तजापुर जिला कुरुक्षेत्र को दोषी करार देते हुए आईपीसी की धारा 148 के तहत 3 साल कैद व 5 हजार रुपये जुर्माना, जुर्माना ना भरने की सूरत में 3 माह के अतिरिक्त कारवास की सजा भुगतनी होगी, आईपीसी की धारा 323/149 के तहत 1 साल कैद व 1 हजार रुपये जुर्माना, जुर्माना ना भरने की सूरत में 3 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी, आईपीसी की धारा 427/149 के तहत 2 साल कैद व 5 हजार रुपये जुर्माना की सजा, जुर्माना ना भरने की सूरत में 3 माह के अतिरिक्त कारवास की सजा भुगतनी होगी, आईपीसी की धारा 302 के तहत उम्र कैद व 1 लाख रुपये जुर्माना, जुर्माना ना भरने की सूरत में 6 माह के अतिरिक्त कारवास की सजा भुगतनी होगी, आईपीसी की धारा 506 के तहत 2 साल कैद व 1 हजार रुपये जुर्माना, जुर्माना ना भरने की सूरत में 3 माह के अतिरिक्त कारवास की सजा भुगतनी होगी तथा आईपीसी की धारा 120-बी के तहत 5 साल कैद व 20 हजार रुपये जुर्माना, जुर्माना ना भरने की सूरत में 3 माह के अतिरिक्त कारवास की सजा भुगतनी होगी।

आईलेट्स सेंटर पर गोली चलाने के आरोपियों को असला उपलब्ध करवाने का एक और आरोपी गिरफ्तार ।

          कुरुक्षेत्र पुलिस ने शाहबाद आईलेट्स सेंटर पर गोली चलाने के आरोपियों को बाईक व हथियार उपलब्ध करवाने के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने आईलेट्स सेंटर पर गोली चलाने के आरोपियों को बाईक व हथियार उपलब्ध करवाने के एक और आरोपी राजविन्द्र सिंह उर्फ़ रजत वासी जिला यमुनानगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि 10 अप्रैल को शाहबाद के एक आईलेट्स सेंटर पर दो युवकों ने गोली चलाई थी जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था। दिनांक 12 अप्रैल की रात्रि को अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने शाहबाद-बराडा रोड पर गांव रावा के पास गस्त के दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में आरोपियों के टांगों पर गोलियां लगी थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को एलएनजेपी हस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया जहां पर उनका ईलाज चला रहा था। मंगलवार देर शाम आरोपियों को हस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। हस्पताल से डिस्चार्ज होने पर दोनों आरोपियों को मामले में गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपियों से 1 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा 315 बोर तथा कुल 3 जिन्दा रौंद बरामद हुए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि आईलेट्स सेंटर पर गोली चलाने के आरोपियों को असला इन आरोपियों ने ही उपलब्ध करवाया था।

 दिनांक 17 अप्रैल 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल के मार्गनिर्देश में पीएसआई प्रमोद कुमार की टीम ने आईलेट्स सेंटर पर गोली चलाने के आरोपियों को बाईक व हथियार उपलब्ध करवाने के एक और आरोपी राजविन्द्र सिंह उर्फ़ रजत उर्फ़ रजा वासी जिला यमुनानगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत पेश किया गया

स्कूल की रसोई से गैस सिलेंडर व चूल्हा चोरी करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार ।

           जिला पुलिस ने स्कूल की रसोई से गैस सिलेंडर व चूल्हा चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में थाना ईस्माईलाबाद पुलिस की टीम ने स्कूल की रसोई से गैस सिलेंडर व चूल्हा चोरी करने के आरोप में जसविन्द्र सिंह वासी तलहेडी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को थाना ईस्माईलाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलहेड़ी के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल की रसोई से अज्ञात व्यक्तियों ने रसोई का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर व चूल्हा चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत पर थाना ईस्माईलाबाद में मामला दर्ज करके जांच की गई थी। दिनांक 22 जनवरी को मामले में तलहेडी वासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से चोरीशुदा गैस सिलेंडर बरामद किया गया था । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारगार भेज दिया गया था ।

 दिनांक 17 अप्रैल 25 को थाना ईस्माईलाबाद प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक राजपाल, मुख्य सिपाही सलिन्द्र व होमगार्ड कुलदीप की टीम ने स्कूल की रसोई से गैस सिलेंडर व चूल्हा चोरी करने के मामले में एक और आरोपी जसविन्द्र सिंह वासी तलहेडी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारगार भेज दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *