अगले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 2.5 लाख लोगों की नियुक्ति होगी। वित्त वर्ष 2023-24 की पहले छह महीने में नियुक्ति का लक्ष्य रखा गया है। अभी केंद्र सरकार के तहत आने वाले लगभग 78 विभागों में 9.79 लाख पद खाली हैं।
सूत्रों का कहना है कि कार्मिक मंत्रालय खाली पड़े 979327 पदों में से 25 फीसदी (लगभग 2.5 लाख) पदों को भरने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। हालांकि इस नियुक्ति के बाद भी विभिन्न विभागाें में 7.5 लाख पद खाली रहेंगे।
विभागों का मर्जर भी किया जाएगा
वित्तीय और कुछ ढांचागत वजहों से सभी पदों पर नियुक्ति करने में कठिनाई है इसलिए फिलहाल 25 फीसदी पदों पर नियुक्ति का विचार है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में कुछ विभागों को एक दूसरे में मिलाने की योजना भी अपनाई जा सकती है। इसके पीछे मकसद यह है कि कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच कामकाज का बराबर वितरण हो सके।
अभी यह शिकायत होती है कि किसी एक विभाग में काम अधिक है और दूसरे विभाग में उसके अपेक्षा काम कम है। विलय होने से कामों के वितरण में एकरूपता आएगी।