करनाल,18 अप्रैल। जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार ने बताया कि गत दिवस असंध तथा इंद्री के गांव रम्बा एवं संगोहा में अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि रîत्तक रोड असंध पर लगभग 15 एकड़ में स्थित एक अवैध कॉलोनी में 3 डी.पी.सी., सीवर नैटवर्क तथा सभी कच्ची सडक़ों को ध्वस्त किया गया। बता दें इस अवैध कॉलोनी में विभाग द्वारा चौथी बार तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार व कार्यालय की टीम, डयूटी मजिस्ट्रेट सचिव नगरपालिका असंध व थाना असंध की पुलिस फोर्स उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा गांव रम्बा में लगभग 1.5 एकड़ में स्थित एक अवैध कॉलोनी में सभी कच्ची सडकों व चारदीवारी को ध्वस्त किया गया तथा रम्बा चौक से संगोहा रोड पर लगभग 10 एकड़ में स्थित एक अवैध कॉलोनी में चारदीवारी, मैंनहोल, सीवर नैटवर्क तथा सभी कच्ची सडक़ों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान जिला नगर योजनाकार व कार्यालय की टीम, डयूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार व थाना सदर करनाल की पुलिस फोर्स मौके पर उपस्थित रहे।
जिला नगर योजनाकार ने लोगो से अपील की कि कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण नहीं करें अन्यथा कार्यालय द्वारा तोडफोड़ की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी व तोडफ़ोड़ की कार्यवाही जारी रहेगी तथा दोषियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करवाये जायेंगे।