पश्चिम बंगाल में रचे षड्यंत्र के खिलाफ इंडी पार्टनर कार्रवाई करने के बजाए खामोशी साधे बैठे हैं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
गर्मियों ने निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अधिकारियों की बैठक में हर सब डिवीजन पर ट्रांसफार्मर बैंक बनाने व गाड़ी रखने को कहा ताकि अधिक लोड बढ़ने पर शीघ्र ट्रांसफार्मर बदले जा सके : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़/अम्बाला, 17 अप्रैल- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई अभी चल रही है और ईडी पर दबाव बनाने के लिए राबर्ट वाड्रा अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।
श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ईडी निष्पक्ष संस्था है और कोई किसी को तंग नहीं कर रहा है। यदि किसी को पूछने के लिए बुलाया जाता है तो उसे तंग किया हुआ क्यों माना जाता है। इन्हें अपने दिमाग से राजशाही वाली सोच निकाली चाहिए। पुलिस, सीबीआई व ईडी विभाग जैसे किसी को बुलाकर पूछताछ कर सकते हैं वैसे ही इसे तंग करना माना नहीं जा सकता। गौरतलब है कि राबर्ट वाड्रा ने गत दिनों एक बयान में कहा था कि जितना उन्हें ईडी परेशान करेगी उतना मजबूत वह होकर आएंगे।
पश्चिम बंगाल में रचे षड्यंत्र के खिलाफ इंडी पार्टनर कार्रवाई करने के बजाए खामोशी साधे बैठे हैं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिग्विजय सिंह के बयान कि बंगाल में टीएमसी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है पर जवाब देते हुए कहा कि बंगाल में जो इन्होंने षड्यंत्र रचा है वह सब इसी कारण से हो रहा है। इनकी इंडिया के पार्टनर कार्रवाई करने के बजाए खामोशी इख्तियार कर लेते हैं। इनकी पार्टियों के जितने लोग है किसी ने क्या बंगाल की घटना को लेकर कोई बयान दिया, इसलिए यह सभी मिले हुए हैं।
वहीं, ममता बनर्जी के बयान कि मुर्शिदाबाद में दंगे पूर्व नियोजित थे जिनमें भाजपा केंद्रीय एजेंसियों की मिलीभगत थी पर मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी इस बयान के माध्यम से अपनी कमजोरियां बता रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होती है।
ममता बनर्जी के बयान कि जो योगी है वो सबसे बड़े भोगी है पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस प्रकार से बयान देकर राजनीति को गंदा नहीं किया जाना चाहिए और तथ्यों, सच्चाई व एकजुटता पर बोलना चाहिए तथा इसप्रकार के बयान नहीं देने चाहिए।
निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अधिकारियों की बैठक में हर सब डिवीजन पर ट्रांसफार्मर बैंक बनाने व गाड़ी रखने को कहा ताकि अधिक लोड बढ़ने पर शीघ्र ट्रांसफार्मर बदले जा सके : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि गर्मियों को लेकर हमारी पूरी तैयारी है और मैनें सभी अधिकारियों की बैठक ली है जिसमें कहा है जहां सिस्टम ठीक करने वाला है उसे ठीक किया जाए। हर सब डिवीजन में एक ट्रांसफार्मर बैंक बनाए व गाड़ी रखें ताकि अधिक लोड बढ़ने पर शीघ्र ट्रांसफार्मर बदले जा सके।