कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया आईएमसीटी के मासिक केयू न्यूज़ लेटर व  आईएमसीएमटी  के लॉगो का विमोचन
कुरुक्षेत्र, 16 अप्रैल।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने मंगलवार को कमेटी रूम में जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा प्रकाशित केयू न्यूजलैटर के अप्रैल 2025 संस्करण तथा  आईएमसीएमटी   के लॉगो का विमोचन किया।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि आईएमसीएमटी के लॉगो में सा विद्या या विमुक्तये लिखा गया है जिसका अर्थ है विद्या मुक्ति का साधन है, वही वास्तविक शिक्षा है। यह श्लोक विष्णु पुराण से लिया गया है इसका मतलब यह भी है कि जो कर्म बंधन में न बांधे, वही कर्म है।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान जो उत्तर भारत में अपनी अलग पहचान रखता है उसके संपादकीय नेतृत्व में केयू न्यूज लेटर नूतन प्रयासों के क्रम में नया कदम है। इस न्यूज लैटर में जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के प्राध्यापकों के साथ विद्यार्थियों ने भी अपनी भागीदारी की है। इस न्यूज लेटर में विश्वविद्यालय के समस्त विभागों, संस्थानों के विद्यार्थियों की रचनात्मकता को उचित स्थान दिया गया है जिससे पूरे विश्वविद्यालय को सहभागिता मिलेगी। 8 पृष्ठों के इस न्यूजलैटर के प्रथम पृष्ठ पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बधाई संदेश, 24 अप्रैल को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन तथा कुवि के संस्कृति संरक्षण की खबरें प्रकाशित की गई हैं। इसके अतिरिक्त न्यूज लैटर में गीता पर आधारित व्याख्यान कार्यक्रम, इतिहास विभाग द्वारा आयोजित ज्योतिराव फुले पर दो दिवसीय संगोष्ठी,  पेटेंट, खेल, एनईपी-2020, उच्च शिक्षा संस्थानों में कौशल आधारित पाठ्यक्रमों और माइक्रो क्रैडेंशियल पर एक दिवसीय कार्यशाला, खेल, धरोहर, साक्षात्कार, लेख, संपादकीय डेस्क, मासिक गतिविधि, चौपाल, छात्रों व शोधार्थियों के लेख व कविता, कैम्पस डायरी, कैम्पस में आयोजित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व गतिविधियों के छायाचित्र प्रकाशित किए गए हैं। इस न्यूज़ लेटर को मासिक रूप से यूजीसी, देशभर के समस्त विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों,  को पीडीएफ फॉर्मेट में ई-मेल के माध्यम से सूचनात्मक रूप से भेजा जाएगा। डॉ. वीरेन्द्र पॉल ने भी केयू न्यूज लेटर व लॉगो के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
लोक सम्पर्क विभाग व जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हीं की प्रेरणा से वह केयू न्यूज लेटर का प्रकाशन करने में सफल हुए हैं। यह मासिक न्यूज लैटर जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा हर माह प्रकाशित किया जाएगा। इसमें  रिर्पाेटिग, संपादकीय, फीचर, फोटोग्राफी, कार्टून, कहानी, संस्मरण, कैंपस डायरी, न्यू बुक अराइवल, प्रोफेसर, एलुमनी, स्टूडेस एचीवर साक्षात्कार, मार्केट न्यूज़, पुस्तकालय, विश्वविद्यालय की मासिक गतिविधियां, स्पोर्टस, सांईस एंड रिसर्च, एनसीसी एंड एनएनएस कैंपस प्रोग्राम, यूथ एंड कल्चरल वैलफेयर प्रोग्राम, हैल्थ सेंटर न्यूज, टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग न्यूज, एलुमनाई एंड प्लेसमेंट, स्टोरी टेलिंग एंड पॉडकास्टिंग न्यूज, छह क्लबों की गतिविधियां, ग्रीन कैंपस व क्लीन कैंपस इत्यादि सम्मिलित की जाएंगी। प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि यह हर्ष का विषय है कि जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा बनाए गए  लॉगो   का विमोचन कुलपति प्रो. सोमनाथ द्वारा किया गया है जिससे संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि न्यूज लेटर के माध्यम से विश्वविद्यालय में आंतरिक संचार को बढ़ावा मिलेगा और विश्वविद्यालय परिवार को इस माध्यम से एक मंच पर अपने विचार सांझा करने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय परिवार को कोई भी सदस्य न्यूज लेटर में अपने रचनात्मक लेख, कहानी, फीचर को  newsletter@kuk.ac.in पर दे सकता है।
इस मौके पर कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल, जनसंचार संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मधुदीप, डॉ. आबिद अली, डॉ. अभिनव, डॉ. तपेश किरण, डॉ. प्रदीप, राहुल अरोड़ा, नितिन चावला एवं विद्यार्थी दिया रहेजा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *