रेवाड़ी में परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश खोला ने वार्ड नंबर 5 स्थित राजा वाटिका में जनसंपर्क शिविर लगाया। करीब दो सौ लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर पीपीपी संबंधी समस्याओं का समाधान किया।
हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फैमिली आईडी में सुधार के लिए तथा सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को रेवाड़ी के तुर्कीयावास रोड स्थित राजा वाटिका में कैंप का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के की महामंत्री महेश यादव के आग्रह पर कैंप लगाया गया। इस कैंप में करीब दो सौ लोगों की फैमिली आईडी संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया। इस कैंप में वार्ड नंबर 5 और 4 के अंतर्गत आने वाले मोहल्ले और कॉलोनी जैसे घिसा की ढाणी मधु विहार साधु शाह नगर अर्जुन नगर आजाद चौक सहित अनेक कॉलोनी के लोग पहुंचे। जिसमें परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ सतीश खोला ने स्वयं अपनी टीम के साथ कैंप में पहुंचकर लोगों की फैमिली आईडी से संबंधित समस्याओं का समाधान मौके पर किया और गरीब और आमजन को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। सतीश खोला ने बताया कि आज कैंप में लाडो लक्ष्मी योजना, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, बीपीएल राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में आय जन्मतिथि व अन्य त्रुटियों को ठीक किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय सैक्टर एक पर भी प्रतिदिन परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का हल किया जा रहा है। रेवाड़ी में उनकी ओर से समय समय पर कैंप लगाकर फैमिली आईडी से संबंधित समस्याओं का मौके पर समाधान करने का प्रयास किया जाता है।
परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने शहर के वार्ड 4 और 5 में कष्ट निवारण व जनसंपर्क कैंप लगाया। सतीश खोला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन परिवारों ने एक घर में रहते हुए अपनी फैमिली आईडी किन्हीं कारणों से अलग करवा ली थी अब वो एक करवाना चाहते हैं उसका भी प्रावधान शुरू कर रहे हैं। सतीश खोला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने फैमिली आईडी को नागरिकों के अनुसार सरल बना दिया है एक दर्जन से ज्यादा योजनाओं की पूरी जानकारी वार्डवासियों की दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही महिलाओं की लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने वाले हैं इसलिए सभी महिलाएं अपनी फैमिली आईडी के साथ बैंक खाता जल्द जुड़वाए क्योंकि यह योजना डीबीटी के माध्यम से ही चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मर्ज मॉड्यूल एक निश्चित मामले के लिए लाइव होने जा रहा है, इसका परीक्षण करवा लें। इस मौके पर निहाल पार्षद, पूर्व नगर पार्षद ओमप्रकाश सैनी, मोहन तिवारी, महेश राजाजी, प्रेम कौशिक, सुरेंद्र शर्मा, जगन समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। जनसंपर्क शिविर में दो सौ से ज्यादा उपस्थित नगरवासियों को सरकारी योजनाओं के साथ जोड़ा और उनकी समस्याएं सुनकर मौके पर समाधान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *