कुरुक्षेत्र 15 अप्रैल।
प्रबंधक जितेश पांडे ने कहा कि शिक्षा विभाग, कुरुक्षेत्र और जनाग्रह सेंटर फॉर सिटीजनशिप एंड डेमोक्रेसी के संयुक्त प्रयास से आज बीआरसी हॉल, थानेसर में एक महत्वपूर्ण मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य था सिविक सोशल एक्शन प्रोजेक्ट के जरिए हुए सकारात्मक बदलावों को सामने लाना और मीडिया के माध्यम से इन कहानियों को व्यापक स्तर पर पहुँचाना।
उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में जिले भर से विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों के पत्रकारों और स्वतंत्र रिपोर्टर्स ने भाग लिया। उन्हें सीएसएपी की तीन साल की यात्रा की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि कैसे इस पहल ने छात्रों और समुदायों को स्थानीय समस्याओं की पहचान करने और उन्हें हल करने के लिए प्रेरित किया है। प्रतिभागियों ने जमीन से जुड़े कई प्रेरणादायक बदलावों की कहानियाँ सुनीं-जहाँ बच्चों और समुदायों ने मिलकर नागरिक मुद्दों पर पहल की और सकारात्मक बदलाव लाए। इन उदाहरणों से यह स्पष्ट हुआ कि स्कूलों में नागरिक शिक्षा के जरिए सक्रिय, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक तैयार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला जमीनी स्तर की प्रभावशाली पहलों और जन जागरूकता के बीच की खाई को पाटने का एक प्रयास है, जितेश पांडे, मैनेजर, जनाग्रह ने कहा। मीडिया इन कहानियों को उजागर कर समाज में इसी तरह की और पहल को प्रेरित कर सकता है। इस कार्यशाला में प्रस्तुतियों और संवाद के माध्यम से यह भी बताया गया कि जनाग्रह और शिक्षा विभाग के बीच की साझेदारी ने कैसे नागरिक शिक्षा का एक टिकाऊ मॉडल विकसित किया है, जो न केवल छात्रों के लिए लाभकारी है, बल्कि समुदाय की भागीदारी और जिम्मेदारी को भी मजबूत करता है।