-26 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से किया जाएगा सम्मानित, 171 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्रियां
कुरुक्षेत्र,15 अप्रैल।
कुरुक्षेत्र स्थित श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय अपने पहले दीक्षांत समारोह के आयोजन की ऐतिहासिक घड़ी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह में हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विद्यार्थियों को आशीर्वाद देंगे।
समारोह से ठीक एक दिन पहले 17 अप्रैल को फाइनल रिहर्सल की जाएगी,ताकि कार्यक्रम की सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकें। दीक्षांत समारोह में 26 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने के साथ-साथ स्नातक और स्नातकोत्तर के कुल 171 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इनमें BAMS सत्र 2018-19 के 45 विद्यार्थी, पीजी सत्र 2019-20 के 24 विद्यार्थी, सत्र 2020-21 के 30 तथा पीजी सत्र 2021-22 के 72 विद्यार्थी शामिल हैं।
दीक्षांत समारोह एक ऐतिहासिक क्षण होगा: कुलपति
कुलपति प्रोफेसर वैद्य करतार सिंह धीमान ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है,बल्कि छात्रों के जीवन के एक महत्वपूर्ण अध्याय का उत्सव होगा, जिसके लिए विश्वविद्यालय का हर कर्मचारी और अधिकारी पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य में जुटे हुए हैं। विश्वविद्यालय इस ऐतिहासिक क्षण को अविस्मरणीय बनाने का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है।
17 अप्रैल को होगी फाइनल रिहर्सल: प्रो. तोमर
कुलसचिव प्रोफेसर ब्रिजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर वैद्य करतार सिंह धीमान प्रतिदिन तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं और कार्यक्रम की हर गतिविधि पर विशेष ध्यान रख रहे हैं। प्रशासन की ओर से कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। 17 अप्रैल को कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल होगी। राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय की स्वीकृति मिल चुकी है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को भी समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
कुलसचिव प्रोफेसर ब्रिजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर वैद्य करतार सिंह धीमान प्रतिदिन तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं और कार्यक्रम की हर गतिविधि पर विशेष ध्यान रख रहे हैं। प्रशासन की ओर से कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। 17 अप्रैल को कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल होगी। राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय की स्वीकृति मिल चुकी है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को भी समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
मल्टी पर्पज हॉल में होगा आयोजन
यह भव्य आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में नव-निर्मित मल्टी पर्पज हॉल में होगा, जिसे साढ़े नौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। हॉल को अंतिम रूप देने का कार्य जोरो से चल रहा है। दीक्षांत समारोह के साथ-साथ इस आधुनिक सुविधाओं से लैस इस हॉल का उद्घाटन भी महामहिम राज्यपाल द्वारा ही किया जाएगा।
यह भव्य आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में नव-निर्मित मल्टी पर्पज हॉल में होगा, जिसे साढ़े नौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। हॉल को अंतिम रूप देने का कार्य जोरो से चल रहा है। दीक्षांत समारोह के साथ-साथ इस आधुनिक सुविधाओं से लैस इस हॉल का उद्घाटन भी महामहिम राज्यपाल द्वारा ही किया जाएगा।