कुरुक्षेत्र पुलिस ने व्यापार करने के नाम पर 76 लाख का गबन व धोखाधडी करने के आरोपी गिरफ्तार किया है। कुरुक्षेत्र पुलिस की एसआईटी टीम ने व्यापार करने के नाम पर 76 लाख का गबन व धोखाधडी करने आरोपी अजय कुमार वासी गुलाब भाग जिला पूर्णिया बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 8 अगस्त 2024 को अम्बाला पुलिस को दी अपनी शिकायत में साहिल बंसल ने बताया कि उसकी प्रोडीजी फूडस और पलम ऐग्रो के नाम से जिला अम्बाला में दो फर्म हैं। वह फर्मों में मक्का की फसल की खरीद फरोक्त का काम करता है और बिहार से मक्का की फसल लाकर हरियाणा, पंजाब, यूपी व बिहार में ट्रैडिंग करता है। उसने अपने बिजनेस के लिए नितिश कुमार को 27 हजार प्रति माह के वेतन पर आफिसर प्रोक्योरमेंट एण्ड सेल्स ग्रेन्स के रूप में नौकरी पर रख लिया था। बिहार का सारा बिजनेस नितिश ही देखता था। नितिश ने उसका परिचय अजय नाम के व्यक्ति से करवाया और बताया कि अजय एक बडा व्यापारी है और मां तारा इन्टरप्राईजिज के नाम से पश्चिम बंगाल में फर्म चलाता है। 30 मई 2024 को उसने 7 लाख 62 हजार रूपये और 31 मई 2024 को 7 लाख 46 हजार 680 रूपये अजय के खाते में डलवाए तो उन्होंने उस राशि का सामान उसे सप्लाई करवा दिया। विश्वास होने पर उसने 7 ट्रक मक्का के भेजने के लिए 76 लाख 28 हजार 684 रूपये मां तारा इन्टरप्राईजिज के खाता में डाल दिये। तीन दिन बाद जब मक्का के ट्रक उसके पास नहीं पहुंचे तो उसने नितिश व अजय को फोन करके पूछा जिसपर उन्होंने कहा कि एक दो दिन में माल आपके पास आ जायेगा। उसके बाद भी उसका माल नहीं आया तो उसने अजय से इस बारे पूछा तो वह जान से मरवाने की धमकी देने लगा। उसने अपने तौर पर पता करने पर पता चला कि नितिश अपना घर छोडकर जा चुका है। नितिश व अजय आपस में मिलीभगत करके बाहर के व्यापारियों से धोखाधडी करके उनसे पैसे ऐठने का काम करते हैं। आरोपियों ने उसके साथ भी 76 लाख 28 हजार 784 रूपयो का गबन व धोखाधडी की है। जिसकी शिकायत पर थाना पंजोखरा जिला अम्बाला में मामला दर्ज करके जांच आर्थिक अपराध शाखा व अपराध अन्वेषण शाखा द्वारा की गई। बाद में पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल अम्बाला ने डीएसपी मुख्यालय कुरुक्षेत्र सुनील कुमार के मार्ग-निर्देश में एसआईटी का गठन कर मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी।
दिनांक 12 अप्रैल को एसआईटी हेड डीएसपी मुख्यालय कुरुक्षेत्र सुनील कुमार के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह की टीम ने व्यापार करने के नाम पर 76 लाख का गबन व धोखाधडी करने आरोपी अजय कुमार वासी गुलाब भाग जिला पूर्णिया बिहार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।