शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद सीआईए-1 ने किया था दो आरोपियों को काबू
आरोपियों से 1 देसी पिस्टल,1 देसी कट्टा व 13 रौंद हुए थे बरामद
कुरुक्षेत्र पुलिस अपराध की नीयत से हथियारों के साथ गिरफ्तार किये आरोपियों के एक और साथी को गिरफ्तार किया है। जिला अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने हथियारों के गिरफ्तार किये आरोपियों के एक और साथी आरोपी सुखविन्द्र सिंह वासी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 10/11 अप्रैल की रात्रि को अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम गस्त पर थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नैशनल हाईवे-44 पर शरीफगढ़ के पास से मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया था। सूचना पर आरोपियों की पहचान अभिजोत वासी जिला कुरुक्षेत्र व सोनू वासी जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई थी। आरोपियों से 1 देसी पिस्टल 32 बोर, 1 देसी कट्टा 315 बोर तथा कुल 13 जिन्दा रौंद बरामद किये गये थे। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
दिनांक 13 अप्रैल 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में पीएसआई विनय कुमार, उप निरीक्षक शरनजीत, सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार व हवलदार प्रवेश की टीम ने आरोपियों के एक और साथी आरोपी सुखविन्द्र सिंह वासी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।