अम्बाला 14 अप्रैल: भगवान वाल्मीकि प्रबंधक कमेटी (रजि०) नवनिर्वाचित प्रधान रविकांत की तरफ से आज भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के जन्मोत्सव पर मनमोहन नगर स्थित सलम ऐरिया में जरूरतमंद बच्चो को शिक्षा सामग्री बांटी गई। बाबा साहब की जीवनी के बारे में बच्चों बताया गया कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने समाज में अछूतों (दलितों) को शिक्षा, स्वतंत्रता, वोट, पानी पीने का अधिकार दिलवा कर बाबा साहेब ने समानता का अधिकार दिलवाया। हमें बाबा साहेब की कही बातों पर चलना चाहिए। बाबा साहेब का कहना था शिक्षित बनो, संगठित बनो तथा संघर्ष करो। इस मौके पर भगवान वाल्मीकि प्रवन्धक कमेटी के प्रधान रविकान्त, उप प्रधान मनीष कंडारा, सचिव इन्दुबाला, रमन मचल, दीपक बिडलान, रामदास रांझा, संजय अठवाल, विक्की कागडा, दीपक कागड़ा, विजय बिडलान, राजिन्द्र अठवाल, रविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।