करनाल, 13 अप्रैल  :  करनाल के नागरिकों के लिए रविवार का दिन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और लाभकारी परामर्श से भरपूर रहा। इंडियन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर, नई दिल्ली द्वारा विर्क हॉस्पिटल में आयोजित नि:शुल्क मेगा स्पाइन कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस शिविर में डॉ. नीरज गुप्ता (सीनियर कंसल्टेंट स्पाइन सर्विसेज) ने रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच की और उन्हें विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किया। शिविर में करनाल व आसपास के क्षेत्रों से आए मरीजों ने गर्दन व पीठ दर्द, साइटिका, डिस्क की समस्या, सर्वाइकल, लंबर कैनाल स्टेनोसिस और स्पाइनल फ्रैक्चर जैसी समस्याओं के लिए सलाह ली। डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया आजकल रीढ़ से संबंधित समस्याएं आम हो गई हैं, लेकिन समय पर जांच और सही उपचार से ऑपरेशन जैसी जटिलताओं से बचा जा सकता है। हमारा उद्देश्य है कि हम विशेषज्ञ सेवाएं उन क्षेत्रों तक पहुंचाएं, जहां इनकी पहुंच सीमित है। इस शिविर के सफल आयोजन में विर्क हॉस्पिटल की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। इंडियन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर का यह प्रयास रीढ़ की देखभाल और रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *