पुलिस टीम पर किया फायर, जवाबी करवाई में दोनों आरोपियों के टांगों पर लगी गोली

आईलेट्स सेंटर पर गोली चलाने के आरोपियों को करवाए थे बाईक व हथियार उपलब्ध

आरोपियों से 1 देसी  पिस्टल,1 देसी कट्टा व 3 रौंद बरामद

कुरुक्षेत्र पुलिस ने शाहाबाद आईलेट्स सेंटर पर गोली चलाने के आरोपियों को बाईक व हथियार उपलब्ध करवाने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने शुक्रवार को शाहबाद आईलैटस सैक्टर पर गोली चलाने में संलिप्त आरोपियों को हथियार और बाईक उपलब्ध करवाने के दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा 315 बोर तथा कुल 3 जिन्दा रौंद बरामद किये गये हैं।

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि 10 अप्रैल को शाहबाद के एक आईलेट्स सेंटर पर दो युवकों ने गोली चलाई थी जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने अलग-अलग टीमों का गठन करके आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। निरीक्षक ने बताया कि इसी सम्बन्ध में दिनांक 12 अप्रैल की रात्रि को अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम शाहाबाद इलाके में गश्त पर थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि शाहबाद-बराडा रोड पर दो संदिग्ध एक बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने शाहबाद-बराडा रोड पर गांव रावा के पास नाकाबंदी करके बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में आरोपियों के टांगों पर गोलियां लगी। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पहले शाहबाद हस्पताल और बाद में एलएनजेपी हस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया जहां पर उनका ईलाज चला रहा है। आरोपियों की पहचान रादौर जिला यमुनानगर एरिया वासी राहुल व इमरान के रूप में हुई है।

आईलेट्स सेंटर पर गोली चलाने के आरोपियों को करवाई थी बाईक व हथियार उपलब्ध

जानकारी देते हुए निरीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने शुक्रवार को शाहाबाद के आईलेट्स सेंटर पर गोली चलाने वाले आरोपियों को बाइक और हथियार उपलब्ध करवाए थे तथा दोनों आरोपी वारदात के समय घटनास्थल से आसपास थे। वारदात के बाद आरोपी इनको बाइक और हथियार देकर फरार हो गए थे। आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है, दोनों आरोपी पहले जेल में रह चुके हैं। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड बारे गहनता से जांच की जा रही है। अगामी जांच के लिए आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

अपराधियों और दहशत फैलाने वालों की खैर नहीं: वरुण सिंगला

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना, आमजन की सुरक्षा करना व शांति बनाए रखना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है। आमजन की सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले तथा समाज में अशांति फैलाने वाले शरारती तत्वों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे किसी भी असामाजिक तत्व जो समाज के खतरा पैदा करता हो उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *