भाजपा नेता और नगर सुधार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राकेश नागपाल ने किया स्वागत
 करनाल 13 अप्रैल  :  करनाल के सांसद और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अप्रैल को यमुनानगर में 800 मेगावाट बिजली परियोजना का शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं। आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास के मार्ग पर तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी हरियाणा में आते हैं, बड़ी सौगात देकर जाते हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भाजपा नेता राकेश नागपाल के निवास पर बातचीत कर रहे थे। इससे पहले राकेश नागपाल ने केंद्रीय मंत्री का निवास पहुंचने पर फूलों के गुलदस्ते देकर अभिनंदन किया। इस बार भी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री प्रदेश को करोड़ों रुपये के विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।हिसार में वह पहले हिसार एयरपोर्ट की सौगात प्रदेशवासियों को देंगे। वहां से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना होगी। इसके अतिरिक्त भी जो फ्लाइट वहां से रवाना होनी है, उनकी रूपरेखा बनाई जा रही है। हिसार का एयरपोर्ट हरियाणा का पहला अपना एयरपोर्ट होगा। केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल प्लांट का शिलान्यास होने जा रहा है। पहले से 600 मेगावाट के प्लॉट वहां लगे हुए हैं। नया प्लॉट 800 मेगावाट का लगेगा। इससे प्रदेश की बिजली सप्लाई और अच्छी होगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबका साथ सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक की नीति को आधार बना कर ट्रिपल इंजन की सरकार तीन गुणा तेज गति के साथ विकास कार्य करवाएंगी। इस प्रदेश के सभी हल्कों में छोटी और बड़ी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पूरा खाका भी तैयार कर लिया गया है। इस प्रदेश के हर व्यक्ति को खुशहाल बनाने की सोच लेकर सरकार आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही आमजन की एक-एक समस्या को तवज्जो देकर सरकार समाधान कर रही है।उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार आमजन मानस को सहूलियत देने के लिए 24 घंटे कार्य कर रही है। इस देश व प्रदेश में समाज के अंतिम व्यक्ति की समस्या और सोच को जहन में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं तैयार की जा रही है। इन योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान हो रहा है।इस दौरान करनाल सांसद एवं केंद्रीय मंत्री  मनोहर लाल उनकी बिटिया वाणी एवं दामाद मयंक को विवाह की शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद दिया।राकेश नागपाल ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का अपने निवास स्थान आगमन पर उनका स्वागत किया और हार्दिक आभार प्रकट किया।इस अवसर पर विधायक जगमोहन आनंद ,जिला अध्यक्ष परवीन लाठर ,मदन मोहन चौधरी ,कविंदर राणा , शशि भूषण गुप्ता, अमरजीत बावा,अशोक अरोड़ा ,सुभाष मेहता और परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।
फोटो : भाजपा नेता राकेश नागपाल के निवास पर उनके परिवारजनों से मिलते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *