करनाल के गोंदर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र


निसिंग /
 करनाल, 13 अप्रैल ।    भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती 14 अप्रैल को है लेकिन राज्य में जयंती से पहले आज प्रदेश में संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के साथ ही अन्य महापुरुषों व राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं, उनके नाम से जुड़े स्थलों, पार्कों व स्मारकों पर मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमें आम जनता के साथ ही जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिले के गांव गोंदर में आयोजित हुआ जहां स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने पंचायत विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। यहां उन्होंने पंचायत अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान किया और स्वच्छता का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर की समतामूलक और स्वच्छ समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में यह अभियान महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने और अतिक्रमण मुक्त प्रदेश के निर्माण में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है , जिसमें स्थानीय निवासी और छात्र भी शामिल हुए है। सुभाष चंद्र ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रख्यात विद्वान डॉ. अम्बेडकर के आदर्शों को सम्मान देना है। उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता अभियान हमारे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करेगा।
सुभाष चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के सुयोग्य नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। प्रदेश सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर लागू करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिसका सामुदायिक व सार्वजनिक क्षेत्र में प्रभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इस अभियान के माध्यम से राज्य सरकार डा. अम्बेडकर के प्रति युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों से जोड़ेगी।
अम्बेडकर को याद करते हुए वाईस चेयरमैन ने कहा कि संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के पुरोधा और वंचितों के प्रखर स्वर, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर  के जन्म दिवस पर हम सब उन्हें शत शत नमन करते है। ‘अंत्योदय’ एवं लोक-कल्याण हेतु समर्पित बाबा साहब सच्चे अर्थों में मां भारती के महारत्न और लोकतंत्र की पाठशाला हैं। उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद राणा, धर्मपाल शर्मा, रणसिंह, अशोक कुरलन, मनीष सागर,मनवीर, राम किशन जांगड़ा,जितेन्द्र राणा, विक्रम राणा, सुखदेव व नरेश प्रजापति सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *