14 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा यमुनानगर में 800 मेगावाट की एक यूनिट का शिलान्यास किया जाएगा – अनिल विज
जल्द ही खेदड़ में 800 मैगावॉट तथा पानीपत मे 600-600 मेगावॉट के प्लांट लगाएं जाएगें – विज
प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना के तहत दो किलोवॉट तक एक लाख 10 हजार रूपए की सब्सिडी सौलर पैनल लगाने पर दी जाती – विज
हुड्डा व सुरजेवाला के पेट में हमेशा दर्द रहता है, उन्हें अच्छे डॉक्टर से दवाई लेनी चाहिए – विज
इनको (कांग्रेस) 70 साल के बाद यह ख्याल आया कि वह लोग (नेहरू गांधी परिवार) गलत थे और पटेल जी ठीक थे – विज
अम्बाला, 09 अप्रैल- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए उनके तथा राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है और इसी कड़ी में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा यमुनानगर में 800 मेगावाट की एक यूनिट का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा, जल्द ही खेदड़ में 800 मैगावॉट तथा पानीपत मे 600-600 मेगावॉट के प्लांट लगाएं जाएगें, जिससे हरियाणा में बिजली की उत्पादकता बढेगी और इससे निर्बाध रूप से लोगों को बिजली की सुविधा मिलेगी।
ऊर्जा मंत्री आज अंबाला के सदर बाजार स्थित टी-प्वाईट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहें थे। इस मौके पर उनके साथ बिजली निगम के अधीक्षक अभियंन्ता व अन्य मौजूद रहें।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 14 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यमुनानगर आ रहें हैं और इस समारोह को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं तथा पूरा हरियाणा प्रधानमंत्री जी का स्वागत करने के लिए तैयार खड़ा हैं।
उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को हरियाणा को बहुत बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है, जिसके तहत यमुनानगर में 800 मैगावाट थर्मल पॉवर प्लांट का शिलान्यास होने जा रहा हैं। हालांकि, बिजली की बहुत डिमांड है और इसी के अंतर्गत खेदड़ में 800 मैगावॉट तथा पानीपत मे 600-600 मेगावॉट के प्लांट लगाएं जाएगें, जिससे हरियाणा में बिजली की उत्पादकता बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना के तहत दो किलोवॉट तक एक लाख 10 हजार रूपए की सब्सिडी सौलर पैनल लगाने पर दी जाती – विज
श्री विज ने कहा कि इसके अतिरिक्त सौलर पॉवर प्लांट को भी बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किए जा रहें हैं। प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना में दो किलोवॉट के तहत एक लाख 10 हजार रूपए की सब्सिडी के तहत सौलर पैनल लगाने का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना का लाभ हर घर तक पहुंचे इसके लिए कार्य किए जा रहें हैं। इसी प्रकार, 10 किलोवॉट के तहत टयूब्वैल पर सौलर पैनल पर भी सब्सिडी दी जाती हैं और जिसके चलते बहुत बड़ी संख्या में यह पैनल लगाए भी जा चुके हैं।
हुड्डा व सुरजेवाला के पेट में हमेशा दर्द रहता है, उन्हें अच्छे डॉक्टर से दवाई लेनी चाहिए – विज
इस मौके पर विपक्ष द्वारा बिजली व्यवस्था को लेकर पूछे गए प्रश्र का उत्तर देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हुड्डा व सुरजेवाला के पेट में हमेशा दर्द रहता है, उन्हें अच्छे डॉक्टर से दवाई लेनी चाहिए। उन्होंने अपने समय में तो बिजली व्यवस्था को लेकर कुछ नहीं किया, परन्तु हम कर रहे है , इसलिए उनको तकलीफ हो रही हैं।
इनको (कांग्रेस) 70 साल के बाद यह ख्याल आया कि वह लोग (नेहरू गांधी परिवार) गलत थे और पटेल जी ठीक थे – विज
कांग्रेस द्वारा सरदार पटेल की विरासत को अपनाए जाने और संजोए रखने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी पटेल की कोई बात नहीं मानी, जबकि यह नेहरू गांधी परिवार की विरासत को अपनाए हुए हैं। उन्होंने प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि क्या यह (कांग्रेस) उनको छोड़ रही हैं तथा इस बारे में अब इनको 70 साल के बाद यह ख्याल आया कि वह लोग गलत थे और पटेल जी ठीक थे जबकि पटेल जी ठीक ही थे और पटेल जी को तो पहले दिन से ही अपनाना चाहिए था।
इस अवसर पर संजीव वालिया, दीपक भसीन, श्यामसुन्दर अरोड़ा के साथ-साथ बिजली निगम के अधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।