करनाल, 9 अप्रैल । माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र में उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। निगम ने 4 लाख 33 हजार रुपये की लागत से बच्चों के लिए जरूरी सामान उपलब्ध करवाया है, इसमें 27 विद्यार्थी बेंच, ऑफिस टेबल, कुर्सी और दो एसी शामिल हैं। इस सहयोग के लिए समिति की चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने यूएचबीवीएन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं, उन्हें सही दिशा में ले जाने के लिए हमें उनकी शिक्षा और व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देना चाहिए। इस पहल से केंद्र के बच्चों को अपने कौशलों में सुधार करने और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद मिलेगी। समिति की चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने कहा कि केंद्र का उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है। केंद्र की ओर से यूएचबीवीएन के इस सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए, आशा की गई है कि आगे भी ऐसे सहयोग से उनके बच्चों को लाभ होगा। इस पहल से निश्चित ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में मदद मिलेगी। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, वार्ड नंबर 8 नगर निगम पार्षद संकल्प भंडारी सहित सभी उपस्थित जनों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर यूएचबीवीएन केएसई नसीब सिंह, एक्सएन राजीव ढिल्लों, एसडीओ कुलदीप सिंह और जेई जितेंद्र ने कहा कि यूएचबीवीएन हमेशा समाज के लिए काम करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस पहल से बच्चों को बहुत लाभ होगा और वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे। माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र में बच्चों को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर करनाल केंद्र के सहायक निदेशक दिनेश सिंह, पंचकूला केंद्र के सहायक निदेशक संजीव गोयल व स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *