कुरुक्षेत्र, 8 अप्रैल। जिला कुरुक्षेत्र में सरकारी विद्यालयों में मिल रही सुविधाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए शुरू हुआ ‘शिक्षा-रथ’ आज थानेसर खण्ड के गाँव भिवानी खेड़ा,धुराला,अजराना कलां, सलपानी कलां,और कम्बोज माजरा पहुँचा जहाँ के ग्रामीणों ने शिक्षा रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।  शिक्षा रथ के 7 सारथी अध्यापक जीतेन्द्र, महावीर आत्रे, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, रमेश कुमार और विजय पंघाल शिक्षा रथ के साथ शिक्षा विभाग हरियाणा के सन्देश को लेकर गाँव बिशनगढ़, सिंहपुरा, भिवानीखेड़ा,धुराला, अढ़ोन,अजराना कलां,गाँव सलपानी कलां, गाँव मलिकपुर और कम्बोज माजरा गाँव पहुँचे और ग्रामीणों को गली-गली और  चौपाल पर सन्देश दिया कि हरियाणा के विद्यालय बदलते परिवेश में सभी सुविधाओं से युक्त होकर बच्चों के सर्वांगिण विकास में उत्तरोत्तर प्रयासरत है और जन -जन से अपील करता है कि अपने सभी बच्चों को हरियाणा के सरकारी विद्यालय में दाखिला कराएं और सरकारी स्कूलों में बदलाव का हिस्सा बने।
शिक्षा रथ यात्रा में गाँव बिशनगढ़ के सरपंच अमित कुमार ने गाँव वालों से अपने बच्चों का हरियाणा सरकारी विद्यालय में दाखिला करवाने का आग्रह किया और पुरजोर रथ यात्रा के उद्देश्य को साकार हेतु समर्थन किया। गाँव भिवानीखेड़ा के सरपंच प्रवीण सैनी ने हरियाणा के सरकारी विद्यालय में दाखिला करवाने हेतु गाँव वालों को प्रेरित किया।  गाँव सिंहपुरा की महिला सरपंच सुदेश कुमारी ने गाँव की सभी बहनों को इकठ्ठा करके अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालय में करवाने बारे पुरजोर समझाया और सरकारी विद्यालय में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। गांव धुराला के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा रानी,विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्यों और विद्यालय के बच्चों ने शिक्षा रथ यात्रा के साथ पैदल मार्च में ग्रामीणों को समझाया कि सरकारी विद्यालय सुविधाओं से संपन्न है और हर माता-पिता एवं अभिभावक को इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए और बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान देना चाहिए।
शिक्षा रथ यात्रा आगे बढ़ी तो पहुँची गाँव अढोन जहां राजकीय माध्यमिक विद्यालय के मुखिया  रमेश चन्द, स्टाफ़ और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने गाँव की सभी महिलाओं को घर द्वार जाकर अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालय में करवाने का आह्वान किया। गाँव अजऱाना कलां के लोगों का उत्साह सरकारी विद्यालय के प्रति काफ़ी देखने को मिला, हाल ही में यहाँ के लोगों ने प्राइवेट विद्यालय से अपने बच्चों को हटाकर हरियाणा सरकारी विद्यालय में करवाया जिनका यहाँ के शहीद रामेश्वर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की मुखिया, स्टाफ़ और सरपंच भूषण लाल शर्मा ने नए विद्यार्थियों का स्वागत किया और स्टाफ़ को बधाई दी।
रथ यात्रा के गाँव सलपानी कलां पहुँचने पर गाँव के सरकारी माध्यमिक विद्यालय के मुखिया रमेश चन्द्र व स्टाफ़ ने स्वागत किया और विभाग के दाखिला बढ़ाओ अभियान में अपने प्रयासों की जानकारी दी रथ यात्रा के सभी सारथी अध्यापकों ने थानेसर खण्ड के उपरोक्त गाँवों में विभागीय दाखिला अभियान को मजबूत करने में जन -जन को जागृत किया और सभी का सरकारी विद्यालयों के प्रति विश्वास को मज़बूत किया। मौलिक शिक्षा विभाग कुरुक्षेत्र द्वारा नामांकन के लिए चलाया जा रहा शिक्षा रथ पंहुचा गांवों में आज दूसरे दिन गाँव बिशनगढ़, कम्बोज माजरा, सल्पानी कलां और अढोन में शिक्षा रथ का स्थानीय ग्रामीणों और सम्बंधित विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा स्वागत किया गया और आसपास के सभी स्थानों पर सरकारी विद्यालयों में मिल रही शिक्षा सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।
स्थानीय ग्रामीण और शिक्षाविद कंवरजीत आर्य ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों की कुछ ऐसी भी योजनाएं हैं जिनका फायदा केवल सरकारी विद्यालयों में पढने वाले बच्चों को ही मिलता है ढ्ढ उन्होंने बताया कि एनएमएमएस एक ऐसी ही राष्ट्रीय छात्रवृति योजना है जिसका लाभ केवल सरकारी विद्यालयों में पढने वाले छात्रों को ही मिलता है।  छोटे बच्चों और स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों का उत्साह भी देखते ही बनता था। कई जगह नन्हे छात्रों ने भी शिक्षा रथ के साथ जागरूकता रैली निकाली और आमजन को जागरूक किया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग कि इस मुहीम को अपार जनसमर्थन मिल रहा है जिससे अध्यापकों में भी उत्साह का संचार हुआ है। शिक्षा रथ के माध्यम से सरकारी विद्यालयों की पहुँच आम जनता तक होने से सरकारी विद्यालयों के प्रति जनता का विश्वास बनेगा और विद्यालयों में बच्चों की संख्या में अपार बढ़ोतरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *