घरौंडा, असंध व इंद्री अनाज मंडियों में हो रही सरसों की निरंतर खरीद
करनाल, 6 अप्रैल । उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि अनाज मंडी घरौंडा, असंध व इंद्री में सरसों की निरंतर खरीद की जा रही है। उपायुक्त ने किसानों एवं आढ़तियों की समस्याओं से सम्बंधित अधिकारियों को समाधान के सम्बन्ध में निर्देश दिए हैं कि मंडी में फसल बिक्री में कोई समस्या आड़े नहीं आने दें। उन्होंने किसानों से सरसों सुखाकर मंडी में लाने की अपील की ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न हो। मंडी में बिजली और पानी सहित सभी व्यवस्था बेहतर हों। आढ़तियों को बारदाने को लेकर सम्बंधित समस्या का अधिकारी उचित प्रबंध करें। खरीद कार्य के साथ-साथ उठान का कार्य भी सुचारू रूप से रहे। ताकि मंडी में खरीद कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे।
डीएफएससी अनिल कुमार ने बताया कि गत दिवस तक सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड व हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 3583 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई। उन्होंने आगे बताया कि सरकार द्वारा सरसों का 5950 रुपये प्रति क्विंटल सरकारी रेट निर्धारित किया गया है। कोई भी किसान मंडी में आकर अपनी फसल टोकन कटवाकर बेच सकता है।
उन्होंने बताया कि गत दिवस तक घरौंडा अनाज मंडी में 2262 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा की गई। इसी प्रकार इंद्री अनाज मंडी में 742 मीट्रिक टन सरसों तथा असंध अनाज मंडी में 579 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई।