केयू में सत्य धर्म की ओर ज्योतिराव फुले विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 7 अप्रैल को
आईसीएचआर, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. रघुवेंद्र तंवर होंगे मुख्यातिथि
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा करेंगे संगोष्ठी की अध्यक्षता
दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ 7 अप्रैल को
कुरुक्षेत्र, 3 अप्रैल। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के महात्मा ज्योतिबा फुले चेयर, इतिहास विभाग द्वारा सत्य धर्म की ओर ज्योतिराव फुले, उनके सुधार आंदोलन और विरासत का मूल्यांकन विषय पर भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ 7 अप्रैल 2024 को प्रातः 10.30 बजे सीनेट हॉल में होगा।
इतिहास विभाग के अध्यक्ष एवं महात्मा ज्योतिबा फुले चेयर के प्रभारी प्रोफेसर एस.के. चहल ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। वही भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. रघुवेंद्र तंवर बतौर मुख्य अतिथि अपना उद्बोधन देंगे।
प्रो. एस.के. चहल बताया कि संगोष्ठी में प्रोफेसर उमेश बागडे, इतिहास विभाग, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, औरंगाबाद मुख्य वक्ता तथा रवींद्र भारती विश्वविद्यालय, कलकत्ता के प्रो. हितेन्द्र पटेल गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे तथा विशेष भाषण देंगे।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि 8 अप्रैल 2025 को दोपहर 12.30 बजे सीनेट हॉल में समापन सत्र में प्रोफेसर विश्वनाथ शिंदे, पूर्व निदेशक, महात्मा जोतिबा फुले चेयर, सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे मुख्य अतिथि होंगे और समापन भाषण देंगे। प्रोफेसर विक्टर बाबू, इतिहास विभाग, बीबीएयू, लखनऊ सम्मानित अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि प्रो. अर्चना मलिक-गौरे, दर्शनशास्त्र विभाग, मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई, सम्मानित अतिथि होंगी तथा प्रो. सुभाष चंद्र सैनी, हिंदी विभाग, समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।