असंध / करनाल, 31 मार्च-     
असंध के विधायक योगेंद्र राणा की उपस्थिति में नवनिर्वाचित नगर पालिका चेयरपर्सन सुनीता अरडाना ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया है। इस मौके पर विधायक ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया और शुभकामनाएं एवं बधाई दी। विधायक ने कहा कि नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सुनीता ने आज विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसके लिए मैं असंधवासियो का नवनिर्वाचित चेयरपर्सन को भारी मतों से जितवाने पर आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से विकास का पहिया तेज गति से काम करेगा। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित चेयरपर्सन और सभी पार्षद मिलजुल कर क्षेत्र में जो विकास कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें तेज गति से पूरा करेंगे। असंध  के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।पद ग्रहण करने उपरांत नव निर्वाचित नगर पालिका चेयरपर्सन सुनीता अरडाना ने असंध की जनता का आभार जताया और कहा कि मैं अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से असंध के विकास कार्यों को पूरा करवाने में अपना पूर्ण सहयोग दूँगी। उन्होंने कहा कि मैं असन्ध के सभी मतदाताओं को यह विश्वास दिलाती हूं कि आप सब की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करूंगी और अपने पद के प्रति सभी कार्यों को जिम्मेदारी व वफादारी से निभाऊंगी। इस मौके पर नवनिर्वाचित चेयरपर्सन ने विधायक योगेंद्र राणा को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन राजिंद्र ढिंगड़ा, भाजपा नेता सज्जन अत्री, राजपाल अरडाना, हिमांशु छाबड़ा, राम अवतार जिंदल, एडवोकेट नरेंद्र शर्मा, डॉ. बूटी राम, अमित राणा, दीपक छाबड़ा, बृजमोहन टक्कर, प्रदीप टाटा, नरेंद्र नरवाल, नपा सचिव प्रदीप कुमार, एम ई अशोक कुमार, सीमांत शर्मा , विजय गर्ग,रमेश बत्तरा, रवि दत्त कौशिक, सोनू गावस्कर, प्रवीण कुमार गुलाटी, विवेक बत्तरा,विजय राणा, जय भगवान जांगड़ा, वीरमति वर्मा ,रीना कश्यप, उषा पांचाल, नीलम रानी, पप्पी हथलाना ,राहुल बिडमाजरा, सीमा जांगड़ा, नीलम जलमाना, विक्की गुलाटी, नरेश सिंधड, जय भगवान प्रजापति व राहुल बजाज सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *