देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। मसलन जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, वे कितना सुरक्षित हैं? क्या उन्हें बूस्टर डोज की जरूरत होगी? जिन्हें पहले कोरोना हो चुका है, उन्हें कितना खतरा है? कोरोना से जुड़े ऐसे ही सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट दे रहे हैं…
हमारे एक्सपर्ट हैं-
- डॉ. रवि दोषी, चेस्ट फिजिशियन, कोकिलाबेन हॉस्पिटल, मुंबई
- डॉ. वीपी पांडे, महामारी विशेषज्ञ, HOD, MGM MC
- डॉ लोकेंद्र दवे, महामारी विशेषज्ञ, HOD, गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल
1. मुझे पिछली लहर में कोरोना हो चुका है, क्या मेरे अंदर अभी भी कोरोना से लड़ने की इम्यूनिटी होगी? यह कब तक रहेगी?
जवाब-अगर पिछली बार आपको कोविड हुआ था तो जो एंटीबॉडीज तब बनी थी वो अब बहुत कम हो चुकी होंगी। आप पूरी तरह इम्यून नहीं होंगे। वहीं अगर आपने दोनों वैक्सीन लगवाई हैं और बूस्टर डोज भी लगवा चुके हैं तो थोड़ी-बहुत इम्यूनिटी रहेगी।
2. दूसरी लहर खत्म होने को थी, तब मैंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी, क्या अब भी वैक्सीन काम कर रही होगी?
जवाब-ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि वैक्सीन से मिली इम्यूनिटी लॉन्ग टर्म नहीं है। इसलिए वैक्सीन के भरोसे न बैठें, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। सतर्क रहें। शरीर में एंटीबॉडी होने के बाद भी कई केस ऐसे आए हैं जो कोविड से प्रभावित हुए है। हालांकि, ऐसे लोगों की हालत ज्यादा सीरियस नहीं थी।
3. मैंने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है, इस वजह से मुझे कोरोना का कितना खतरा है?
जवाब-जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है, वो तुरंत जाकर लगवा लें। अभी भी यह फ्री में अवेलेबल है। जिस तरह कोविड के वापस आने के कयास लगाए जा रहे हैं, आने वाले दिनों में बूस्टर डोज के लिए लाइन लगनी शुरू हो जाएगी।
निश्चित रूप से बूस्टर डोज लगवाना एक एडवांटेज है। अगर आप हाई रिस्क कैटेगरी जैसे फ्रंटलाइन वर्कर हैं या कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें बहुत सारे लोगों के संपर्क में आते हैं तो बूस्टर डोज आपके लिए फायदेमंद है।
4. मेरे दोस्त ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है, कुछ ऐसे भी दोस्त हैं जिन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उन्हें कितना खतरा है?
जवाब-ऐसे लोगों को जल्द से जल्द डोज लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ऐसे लोग जल्दी इफेक्ट हो सकते हैं और उनसे संक्रमण हमें छू सकता है। इसके अलावा बुजुर्ग, एल्कोहोलिक और डायबिटिक पेशेंट जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई हैं, उन्हें हमेशा कोविड का रिस्क रहेगा। ऐसे लोगों को समझना होगा कि वैक्सीन ही प्रोटेक्शन है।
5. अगर दोबारा कोविड होता है तो वह कितना खतरनाक हो सकता है?
जवाब-अगर आपको पहले से कोई दूसरी बीमारी नहीं है और आपने सारी वैक्सीन सही समय पर ली है तब कोविड का खतरा थोड़ा कम है।
सेकेंड टाइम कोविड में इंफेक्शन की सीरियसनेस अलग-अलग लोगों के लिए अलग होती है। बुजुर्ग है, डायबिटीज है या किसी तरह का अंदरूनी कैंसर है, तो सीरियस इंफेक्शन होने की आशंका बनी रहेगी।