बसताड़ा गांव में आयोजित किया गया अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम’
जीटी रोड से गांव मुबारकाबाद तक एक करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाली नई सडक़ का शिलान्यास व गांव बसताड़ा में 1 करोड़ 39 लाख की लागत से तालाब के नवीनीकरण कार्य का किया उद्घाटन।
करनाल, 30 मार्च। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम के तहत घरौंडा हलके के बसताड़ा गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके निवारण के निर्देश दिए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों को 3 करोड़ 14 लाख रुपये की दो विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने जीटी रोड़ से गांव मुबारकाबाद तक 1 करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाली नई सडक़ का शिलान्यास व गांव बसताड़ा में 1 करोड़ 39 लाख की लागत से तालाब के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष का पगड़ी पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर मौजिज लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि आप सबके आर्शीवाद से ही तीसरी बार हलके की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आने वाले समय में सबको साथ मिलकर हल्के को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में हलके से जुड़े सभी कार्य पूरे किए जाएगें। पिछले वर्षों में हल्के में मेडिकल यूनिवर्सिटी, आईटीआई, घरौंडा में बस अड्डे का निर्माण, सडक़, पुल, एनसीसी अकादमी की स्थापना, एसडीएम कार्यालय सहित विकास के अनेक कार्य पूरे हुए हैं। बचे हुए कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा। आगामी 5 सालों में हलके को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
हरविंद्र कल्याण ने कहा पिछले 10 वर्षों में हलके के सभी गांवों में विकास कार्य हुए हैं। धन्यवादी दौरे के दौरान वे हर गांव से भविष्य में कराए जाने वाले कार्यों की सूची प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी जरूरी कामों को प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा। पिछली बार कोरोना के कारण विकास कार्य प्रभावित हुए थे। इस बार न केवल पिछली कमी को पूरा किया जायेगा बल्कि नए कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व में जो मुझे जिम्मेदारी दी है, उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा और साथ-साथ हलके के लिए भी कार्य करूंगा। हम सब ने मिलकर आगे बढ़ना है, हलके में सुख-शांति रहें यह हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस मौके पर एसडीएम राजेश सैनी, डीडीपीओ संजय टांक, बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, पंचायती राज से एसडीओ जय भगवान, नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, राजेश जोगी, सुरेंद्र, सुभाष कश्यप, सरपंच सुरेश फौजी, पूर्व सरपंच कुटेल, समर सिंह राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।