कौलापुर,बरगट चौक बाबैन से सुनारिया चौक ,हिनोरी चौक पर फारलैनिंग प्रौजेक्ट पर खर्च होगा 17.89 करोड़,गांव बिहोली में 4 करोड़ 24 लाख की लागत से 30 अप्रैल तक तैयार होगा पशु वैटैनेनिरी पालीक्लिनिक
लाडवा व बाबैन में पानी निकासी के प्रोजैक्ट पर खर्च हुआ 2 करोड़ 88 लाख का बजट,ग्रामीण क्षेत्र में 414 विकास कार्यो पर खर्च हुआ 16.96 करोड़ का बजट,गांव बरोट में 3.68 करोड़ की लागत से बनेगा पी.एच.सी.,गांव बिहोली में भी पी.एच.सी. पर भी खर्च होगा 3.85 करोड़, लाडवा में बनेगा 100 बैड का अस्पताल, मुख्यमंत्री की घोषणाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
कुरूक्षेत्र,30 मार्च। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लाडवा के गांव धनौैरा जाट्टान में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इस खेल स्टेडियम पर सरकार की तरफ से करोड़ो रुपए पारित किया गया है। इस हलका में धनौरा जाट्टान के साथ-साथ खैरा और बीड़ कालवा के खेल प्रांगणों में सी.एस.आर. के तहत करीब 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस आधुनिक खेल स्टेडियम में खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी और इंडोर हाल का भी निर्माण किया जाएगा। इस 6 एकड़ के खेल स्टेडियम के साथ लगती पंचायती जमीन को साथ मिलाने के आदेश दिए गए है। इस खेल स्टेडियम में पर सरकार की तरफ से अब तक 2 करोड़ 34 लाख का बजट खर्च किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को लाडवा आई.जी.एन. कॉलेज में लाडवा हलका के विकास कार्यो की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लाडवा के गांव धनौरा जाट्टान में खेल स्टेडियम को आधुनिक खेल स्टेडियम बनाने के आदेश देते हुए कहा कि इस परियोजना जल्द-जल्द अमलीजामा पहनाया जाए और तमाम औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि गांव लाडवा में एफ.आर.यू. यूनिट के बाद 100 बैड का अस्पताल बनाया जाएगा। गांव रामशरण माजरा में 3 करोड़ 23 लाख, गांव बीड़ मथाना में 3 करोड़ 29 लाख की लागत से सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य किया जाएगा,गांव बीड़ मथाना,बीड़ बड़तौली,जोगीमाजरा व मेहरा में पार्क कम व्यायामशाला का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा,ग्रामीण क्षेत्र में गलियों,चारदीवारी,चौपाल,मुरम्मत,पानी निकासी,सामुदायिक केन्द्र,शौचालय,अबेंडकर भवन सहित 15 लंबित विकास कार्यो को जल्द से जल्द शुरु करने के आदेश दिए गए है,नगरपालिका के विभिन्न विकास कार्यो करीब 8 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इन विकास कार्यो को जल्द शुरु करने के आदेश दिए गए है। मुख्यमंत्री ने सी.एम. घोषणाओं को निर्धारित समय पर पूरा न करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को किसी भी सुरत में बख्शा नही जाएगा। सभी अधिकारी वर्ष 2015 से लंबित घोषणाओं को जल्द पूरा नही करेगें। तो सख्त कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि तहसीलों में लंबित पड़े जमाबंदी,तकसीम के केसों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए,अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर नागरिकों की  समस्याओं को सुने और उनका समाधान भी करें। इस हलका लाडवा के साथ-साथ कुरुक्षेत्र जिले में तहसीलों के साथ-साथ अन्य कार्यालयों में नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने चाहिए। अगर कही से भी शिकायत मिली तो उसी अधिकारी को किसी भी सुरत पर बख्शा नही जाएगा। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को गेंहू खरीद बारे तमाम प्रबंधं करने के आदेश देते हुए कहा कि मंडियों में गेंहू के सीजन के दौरान मजदूर,किसानों और व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि बरसातों के समय से पहले सडक़ों की मुरम्मत व निर्माण कार्यो को पूरा किया जाए। इस बैठक का संचालक उपायुक्त नेहा सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा,मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी,उपायुक्त नेहा सिंह,पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला,सरस्वती बोड्र्र उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच,नपा अध्यक्षा साक्षी खुराना,निदेशक डा.कुलदीप सैनी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
कुरुक्षेत्र में बी.डी.पी.ओ. चिकित्सकों,कार्यकारी अभियंता जैसे खाली पदों को जल्द भरने के दिए आदेश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पिपली,पिहोवा,शाहबाद ब्लॉक में बी.डी.पी.ओ.,लाडवा में बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता व अस्पतालों में  रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने के आदेश दिए है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से बाबैन अस्पताल में 2 डाक्टरों की नियुक्ति करने के आदेश देने के साथ-साथ निरंतर निरीक्षण करने के लिए सी.एम.ओ. को निर्देश दिए है। इसके साथ ही बाबैन में चिकित्सक और स्टाफ नाईट डयूटी पर तैनात रहेगें।
लाडवा में किडनी के मरीजों को जल्द मिलेगा डायलसिस की सुविधा
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि लाडवा में किडनी के मरीजों की सुविधा के लिए डायलसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इसके आलावा लाडवा अस्पताल में जल्द ही एफ.आर.यू. (फस्र्ट रैफरल यूनिट) की सुविधा उपलब्ध होगी। इस यूनिट में 3 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए लाडवा में गायनी के चिकित्सक भी नियुक्त करने के आदेश दिए है। इस हलका में जो चिकित्सक लम्बी छूटी या डैपयूटेशन पर गए है,उनके पदों को रिक्त दिखाकर दूसरे डाक्टरों की नियुक्ति की जाए। इस जिले में चिकित्सकों की कमी नहीं होनी चाहिए।
गांव बन में कैंसर बीमारी की जांच के लिए होगी स्क्रीनिंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव बन में 20 से ज्यादा कैंसर के मरीज सामने आ चुके है, इस गांव में पीने के पानी की जांच भी की जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए विशेष शिविर भी लगाएंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *