वीजा के नाम पर फर्जी ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने को पुलिस ने की एडवाइजरी जारी ।
शिक्षा या घूमने के लिए विदेश जाने के इच्छुक लोग जागरूकता के अभाव में अक्सर फर्जी ट्रेवल एजेन्टों का शिकार बनकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं। लोगों को ऐसे फर्जी ट्रेवल एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। विदेश जाने के लिए वीजा लगवाने से पूर्व एजेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट की ही सेवाएं लें। यह बात पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने वीजा लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी के बढ़ रहे मामलों के मध्यनजर लोगों को जागरूक करते हुए कही।
जिला पुलिस द्वारा विशेष एडवाइजरी जारी कर फर्जी ट्रेवल एजेंटों से सावधान रहने की अपील की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हरियाणा एक सम्पन्न प्रदेश है। यहां के लोगो की विदेश जाने की काफी इच्छा होती है। लोगों के इस इच्छा का फायदा उठाकर फर्जी ट्रेवल एजेंट वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन के द्वारा लोगों से सम्पर्क करते हैं। ये लोग पीड़ितों को तब झांसे में फंसा लेते हैं जब वे सोशल मीडिया पर प्रसारित नकली यात्रा विज्ञापनों का जवाब देते हैं। इसके बाद एजेंटों द्वारा तरह-तरह के लालच देकर पैसे हड़प लिए जाते हैं। बहुत से मामलों मे ये एजेंट आम लोगों को अवैध तरीके से सीमावर्ती दुसरे देशों में भेज देते है जैसे अमेरिका जाने वालों को मैक्सिकों, क्यूबा आदि देशो मे व इसी प्रकार आस्ट्रेलिया जाने वालों को मलेशिया आदि देशो मे ले जाते है और वहा से जगंलो, समुन्द्री रास्तों, सड़क मार्ग द्वारा पैदल नावों, कन्टैनरों द्वारा गैर कानूनी तरीके से सीमा पार करवाते है । इस यात्रा के दौरान बहुत से लोगों की ठण्ड के कारण, जहरीले जानवरों के काटने से, नाव डुबने या कन्टैनर मे दम घुटने से मृत्यु हो जाती है। बहुत से मामलों मे इस प्रकार से विदेश गये लोगों के पासपोर्ट आदि दस्तावेज अपराधियों द्वारा छीन लिए जाते है और उनसे डरा धमका कर गलत कार्य करवाये जाते है। इसलिए हमें ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से बचकर रहना चाहिए। आपके द्वारा बरती गई थोड़ी-सी सावधानी आपको ऐसे ठगों का शिकार होने से बचा सकती है। विदेश जाने से सम्बंधित कार्यों को लेकर हमेशा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंटों की सेवाएं लें और पैसों का भुगतान करने से पूर्व उसे एजेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। सावधानी मे ही बचाव है।
बॉक्स: विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट से ही करें सम्पर्क : वरुण सिंगला
पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने कहा कि शिक्षा या घूमने के लिए विदेश जाने के इच्छुक लोग जागरूकता के अभाव में अक्सर फर्जी ट्रेवल एजेन्टों का शिकार बनकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं। लोगों को ऐसे फर्जी ट्रेवल एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। विदेश जाने के लिए वीजा लगवाने से पूर्व एजेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट की ही सेवाएं लें। पुलिस द्वारा विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जा रही। वीजा लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी के बढ़ रहे मामलों के मध्यनजर पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 80530-03400 जारी किया गया है। विदेश भेजने या वीजा लगवाने के नाम धोखाधड़ी होने पर पीड़ित इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
स्कूल के वार्षिक उत्सव मे यातायात पुलिस द्वारा युवाओं को यातायात नियमों बारे दी जानकारी ।
जिला यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के बारे में युवाओं को जागरूक करने के लिए स्कूल/कॉलेजों में जागरुकता अभियान चलाऐ जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला यातायात पुलिस टीम ने महालक्ष्मी सिनियर सैकंडरी स्कूल बीड पीपली के वार्षिक उत्सव के दौरान छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया।
यातायात पुलिस के यातायात कोर्डीनेटर सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र विक्रम उप निरीक्षक शेर सिंह ने सड़कों पर प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं के बारे में छात्र/छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी लापरवाही से ही ज्यादा सड़क दुर्घटना घटती हैं सडक दुर्घटना पीड़ित परिवार के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आती है। हमारी थोड़ी सी सावधानी और जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं की जागरूकता और सहयोग से ही सडक हादसों पर अंकुश लग सकता है। हमें हमेशा सड़कों पर यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए। युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों के जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। दुर्घटना स्थल पर आपके वो चार-पांच मिनट उस घायल व्यक्ति को जीवन दान दे सकते हैं। घायल व्यक्ति को हस्पताल पुहंचाने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा ईनाम दिये जाने का प्रावधान है। इसलिए आओ आज हम सब प्रतिज्ञा करें कि हम सब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरन्त हस्पताल पुहंचाने में मदद करेंगे तथा स्वंय भी सङक सुरक्षा नियमों की पालना करेंगे।
इसके अतिरिक्त विद्धार्थियों को साईबर क्राईम सें बचनें बारे भी जागरुक किया तथा साईबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौका पर स्कूल प्रबधन की तरफ से श्री बनवार पाल सिंह तोमर, श्रीमति प्रिंसीपल बिमलेश तोमर, शुभम तोमर सचिव, धीरज सिंह बाल्यान, धर्मबीर पीटीआई, राजेश सैनी, डॉक्टर श्री अशुल मंगला व करीब 300 व्यक्तियों के साथ-साथ स्कूल के छात्र/छात्राऐ मौजूद रहे।
दुकान से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार ।
जिला पुलिस ने दुकान से चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने दुकान से चोरी करने के आरोप मे रजत उर्फ़ जम्मू वासी रतगल जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 मार्च 2025 को थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में राजकिशन वासी सरस्वती कालोनी बीड पीपली जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसकी पुरानी अनाज मंडी पीपली में मुनियारी की दुकान है। दिनांक 24 मार्च को समय करीब 1.30 बजे वह खाना खाने के लिए दुकान से घर गया था। जब वह खाना खाकर वापस आया तो उसने एक व्यक्ति को दुकान से निकलते देखा। उसके पूछने पर उस व्यक्ति ने बताया कि वह किसी को देखने के लिए आया था। अंदर जाकर जब उसने अपनी दुकान का गल्ला चैक किया तो उसमे से 50 हजार रुपये गायब मिले। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई।
दिनांक 28 मार्च को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में पीएसआई प्रमोद, सहायक उप निरीक्षक प्रेम चन्द, राम कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सिपाही गुरमेज की टीम ने दुकान से चोरी करने के आरोप मे रजत उर्फ़ जम्मू वासी रतगल जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 7 हजार रुपये बरामद हुए । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारगार भेज दिया।
व्यापारी से फिरौती मांगने व हत्या मामले का आठवां आरोपी गिरफ्तार ।
जिला पुलिस ने व्यापारी से फिरौती मांगने व फिरौती का पैसे ना देने पर घर में घुसकर परिजनों पर जानलेवा हमला करके व्यापारी के भाई की हत्या मामले के आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने आठवें आरोपी अभिषेक उर्फ़ कट्टपा वासी बीटा जिला अम्बाला को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकरी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 अप्रैल 2024 को पुलिस को दिए अपने बयान में सुमीत बंसल वासी पेहवा ने बताया कि उसका कोल्ड ड्रिंकस और डिस्पोजल का काम है। करीब 10 दिन पहले उसके मोबाईल पर फोन आया कि वह हंस बहल बोल रहा है और दिलबाग हेलवा पैसे मांग रहा है और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। दिलबाग हेलवा ने जितेन्द्र उर्फ चीता के मोबाईल पर कर सुमित के परिवार को जान से मारने को धमकी दी। रात को उसके भाई ने फोन पर बताया कि दिलबाग व उसके 8/10 दोस्त दीवार फांदकर उनके घर के अंदर आए और उसके पिता वीरभान,भाई अमित व छोटे भाई शुभम बंसल को जान से मारने की नीयत से चाकूओं से हमला करके घायल कर दिया। उसके पिता और भाइयों को ईलाज के लिए एलएनजेपी हस्पताल कुरूक्षेत्र में दाखिल करवाया गया। बाद में अमित को प्राइवेट हस्पताल पंचकूला में दाखिल करवाया गया। थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 द्वारा की गई। 2 मई को अमित की ईलाज के दौरान मौत होने पर आईपीसी की धारा 302 जोड़ी गई। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने मामले के आरोपी राजदीप उर्फ़ राजू वासी जाजनपुर जिला कैथल,दीपक उर्फ़ सहवाग वासी ढांड जिला कैथल व अमन वासी शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था। 7 मई 2024 को पुलिस टीम ने आरोपी रोहित उर्फ़ तोता व रमन उर्फ़ मोन्टी वासीयान कलसाना जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था। 15 मई को अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने मुख्य आरोपी दिलबाग उर्फ़ बागा वासी हेलवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया था। 19 मई को अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने मामले के आरोपी अमित उर्फ़ शूटर वासी तंगौर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से वारदात में प्रयोग डंडा बरामद किया गया था।
दिनांक 28 मक्र्च 25 को थाना शहर पेहवा प्रभारी उप निरीक्षक जान पाल, पीएसआई लोकित, उप निरीक्षक महेंद्र व एएसआई राजेन्द्र कुमार की टीम ने मामले के आठवें आरोपी अभिषेक उर्फ़ कट्टपा वासी बीटा जिला अम्बाला को माननीय अदालत अमबाला से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।
धार्मिक स्थल से चोरी करने के आरोपी से चोरीशुदा चांदी बरामद ।
जिला पुलिस ने धार्मिक स्थल से चोरी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में थाना शाहबाद पुलिस की टीम ने धार्मिक स्थल से चोरी करने के आरोपी जगतार सिंह, सोनू, अमन कुमार व सुशील कुमार को गिरफ्तार करके आरोपी सुशील से चोरीशुदा 138 ग्राम चांदी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 मार्च 25 को थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में राम स्वरूप वासी राय माजरा ने बताया कि वह राय माजरा स्थित रविदास मंदिर में सेवादार के रूप में कार्य करता है। दिनांक 25/26 मार्च की रात को रविदास मंदिर से किसी नामालूम चोर ने चांदी का छत्र चोरी कर लिया है । जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच पीएसआई राहुल द्वारा की गई ।
दिनांक 27 मार्च 25 को थाना शाहबाद प्रभारी के मार्ग-निर्देश मे पीएसआई राहुल, सहायक उप निरीक्षक गजराज सिंह व मनोज कुमार की टीम ने धार्मिक स्थल से चोरी करने के जगतार सिंह, सोनू, अमन कुमार व सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुशील से चोरीशुदा 138 ग्राम चांदी बरामद की गई। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।