करनाल, 28 मार्च। शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने शुक्रवार को जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकारी अभियंता अभिषेक शेर को निर्देश देते हुए कहा कि जितनी भी नगर पालिकाओं में जो भी निर्माण कार्य चल रहा है उसे जल्द पूरा करें और जो काम पूरा हो गया है उसके बचे हुए सामान को वहां से तुरन्त हटाएं। उन्होंने कहा कि बेकार पड़ी निर्माण सामग्री और कचरे के कारण लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी कार्यालयों में स्वच्छता बनाए रखें।
इस अवसर पर कार्यकारी वाईस चेयरमैन ने शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर विभागीय स्तर पर की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसमें आमजन की सामूहिक भागीदारी जरूरी है। इसके लिए शहर के अंदर मजबूत स्वच्छता प्रबंधन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले युद्धस्तर पर नालों की सफाई की जाए, ताकि जिले में कहीं भी जलभराव न हो सके। साथ ही उन स्थानों को चिन्हित किया जाए, जहां जलभराव होने की संभावना अधिक होती है, वहां अतिरिक्त पंप लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि जहां भी नागरिक जलभराव की समस्या की शिकायत करते हैं, उस क्षेत्र में तुरंत कार्रवाई करें। सभी अधिकारी अपने जोन में जाकर ग्राउंड पर इंस्पेक्शन करें, ताकि क्षेत्र की समस्याओं का पता चल सके और पता लगाया जा सके कि जमीनी स्तर पर कार्य हो रहा है या नहीं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जोन में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। कार्यकारी अभियंता अभिषेक शेर ने कहा कि नगर निगम शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए भी व्यापक तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। इस अवसर पर चीफ केमिस्ट अमित कुमार व एसडीओ हरविंदर कुमार भी मौजूद रहे।