आनलाईन फ्राड और साइबर अपराधो से बचने के लिए जागरूकता जरुरी: वरुण सिंगला
साईबर ठगी से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाईजरी जारी ।
आमजन को साईबर अपराधों और उनसे बचने के बारे में जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा प्रयास लगातार जारी है। पुलिस अलग-अलग तरीकों से आमजन को जागरूक करने में जुटी है। पुलिस ने इस विषय बारे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर आम लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं ।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला ने बताया कि साईबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है। फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग। बदलते वक्त के साथ साईबर ठगों ने अपने पैंतरे भी बदले हैं। साईबर ठग इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों के पास किसी कभी एप्लीकेशन के माध्यम से फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजते हैं, कभी पेंसन स्कीम का लालच देते हैं, कभी फर्जी लोन एप्प के माध्यम से, कभी बिना आर्डर का पार्सल भेजकर तो कभी कॉल फॉरवर्डिंग करके और कभी किसी व्यक्ति की ई-मैल, व्यटसअप, फेसबुक आईडी को हैक करके शातिर उनको साईबर ठगी का शिकार बनाने से नहीं चुकते। इन सब तरीको से वो व्यक्ति के बारे में समस्त जानकारियाँ जुटा लेते हैं। उसके बाद वह उनकी निजी फोटो/बैंक खातों से संबंधी जानकारी भी एकत्रित कर लेते हैं और अपने जाल में फंसाकर उनके खाते में जमा पूंजी को खाली कर देते हैं। ऐसे में आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा करने से बचें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर जालसाजी से बचने का सबसे बेहतर तरीका है उसके बारे में जागरूक होना। लेकिन फिर भी अगर फ्राड हो जाये तो घबराने की बजाए नैशनल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें। अगर साइबर हेल्पलाइन पर समय रहते शिकायत की जाए तो आम आदमी की मेहनत की कमाई बचाई जा सकती है। 1930 पर तुरन्त शिकायत करनें पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है।
नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार।
एंटी नॉरकोटिक सेल की टीम ने 101 किलो 87 ग्राम डोडा/चूरापोस्त की थी बरामद।
कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नॉरकोटिक सेल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी संतोष कुमार वासी सिलोदर जिला हजारीबाग झारखण्ड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 13 जनवरी 25 को एंटी नॉरकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार की टीम बस अड्डा गांव टिकरी के पास मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त के आधार पर एनएच-152 अरनाए मोड़ के पास से गुरसेवक सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी मीरपुर जिला फतेहगढ़ पंजाब को ट्रक नम्बर पीबी-23-टी-4945 सहित काबू किया था। राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी व ट्रक की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से करीब 101 किलो 87 ग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद हुआ था। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर पेहवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक सुखबीर ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया था।
दिनांक 27 मार्च 25 को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने संतोष कुमार वासी सिलोदर जिला हजारीबाग झारखण्ड को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
दुकान से जबरदस्ती सामान व गहने ले जाने का आरोपी काबू, चोरीशुदा सामान बरामद ।
कुरुक्षेत्र पुलिस ने दुकान से जबरदस्ती सामान ले जाने की वारदात को सुलझाते हुए सामान चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में थाना केयूके पुलिस टीम ने दुकान से जबरदस्ती सामान ले जाने के आरोप में अशोक कुमार वासी जखौली जिला कैथल को गिरफ्तार करके चोरीशुदा गहने कड़ा व चैन बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 मार्च 2024 को केयूके थाना के अंतर्गत थर्ड गेट चौंकी पुलिस को दी अपनी शिकायत में सूर्य वासी सिसला-सिसमौर जिला कैथल ने बताया कि उसकी थर्ड गेट पर गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी की दुकान है। दिनांक 24 मार्च 25 को वह अपने काम से चंडीगढ़ चला गया था। वह अपने दोस्त राजू को बोलकर गया था कि उसकी दुकान खोल लेना। दोपहर करीब 12 बजे उसके दोस्त ने बताया कि उसकी दुकान पर दो व्यक्ति आए और कडा, चैन व अंगूठी दिखाने के बहाने तीनों चीजें लेकर जेब में रख ली। उसके बाद उन्होंने मोनू को दुकान से बाहर कर दिया और दुकान का सारा सामान एक कपडे में बांध लिया। आप-पास के दुकानदारों को देखकर आरोपी कपडे में बंधा सामान वहीं छोड़कर तथा कडा, चैन व अंगूठी लेकर चले गए। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच अंतर्गत थर्ड गेट चौंकी के उप निरीक्षक रिछपाल को दी गई।
दिनांक 27 मार्च 2025 को थाना केयूके के अंतर्गत थर्ड गेट चौंकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रिछपाल की टीम ने दुकान से जबरदस्ती सामान ले जाने के आरोप में अशोक कुमार वासी जखौली जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरीशुदा चैन व कड़ा बरामद किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से जमानत पर रिहा किया गया।
अवैध शराब रखने व बेचने का आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नजायज शराब बरामद ।
जिला पुलिस ने अवैध शऱाब रखने व बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सदर पेहवा पुलिस टीम ने बिना लाईसैंस शऱाब रखने व बेचने के आरोप में बलविन्द्र उर्फ़ बिन्दा वासी नीमवाला जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 102 लीटर लाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 मार्च 25 को थाना सदर पेहवा के अंतर्गत पुलिस चौंकी गुमथलागढू प्रभारी पीएसआई अमित कुमार के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार, मुख्य सिपाही सलिन्द्र कुमार व बलजीत सिंह की टीम रामगढ रोड पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि बलविन्द्र उर्फ़ बिन्दा वासी नीमवाला जिला कुरुक्षेत्र गांव नीमवाला अपने मकान में अवैध शराब निकालने व बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव नीमवाला स्थित मकान से बलविन्द्र उर्फ़ बिन्दा को बिना लाईसैंस/अनुमति के शराब बनाने व बेचने के आरोप में काबू किया। आरोपी के कब्जा से 102 लीटर लाहन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत के निर्देशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया।
धार्मिक स्थल से चोरी करने के 4 आरोपी गिरफ्तार ।
जिला पुलिस ने धार्मिक स्थल से चोरी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में थाना शाहबाद पुलिस की टीम ने धार्मिक स्थल से चोरी करने के आरोपी जगतार सिंह, सोनू, अमन कुमार व सुशील कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 मार्च 25 को थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में राम स्वरूप वासी राय माजरा ने बताया कि वह राय माजरा स्थित रविदास मंदिर में सेवादार के रूप में कार्य करता है। दिनांक 25/26 मार्च की रात को रविदास मंदिर से किसी नामालूम चोर ने चांदी का छत्र चोरी कर लिया है । जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच की गई ।
दिनांक 27 मार्च 25 को थाना शाहबाद प्रभारी के मार्ग-निर्देश मे पीएसआई राहुल, सहायक उप निरीक्षक गजराज सिंह व मनोज कुमार की टीम ने धार्मिक स्थल से चोरी करने के जगतार सिंह, सोनू, अमन कुमार व सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को सुनाई कारावास व जुर्माने की सजा ।
कुरुक्षेत्र की अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक स्पैशल कोर्ट बलात्कार व पोक्सो एक्ट केस) की अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी गुरनाम सिंह वासी जिला अलवर राजस्थान को 20 साल कठोर कारावास व 30 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी ने बताया कि 17 नवम्बर 2022 को थाना ईस्माइलाबाद एरिया वासी एक महिला ने बताया कि 17 नवम्बर को उसकी नाबालिग लड़की अपने भाई के साथ स्कूल गई थी। जब दोपहर को उसका भाई उसे स्कूल लेने गया तो पता चला कि उसकी लड़की स्कूल नहीं गई है। घर पर चैक करने पर पता चला कि घर में रखे गहने व 10 हजार रूपये भी गायब हैं। उसे शक है कि उसकी नाबालिग लड़की ने गुरनाम सिंह वासी राजस्थान के कहने पर ही वह गहने व रूपये लेकर उसके साथ गई है। जिसकी शिकायत पर थाना ईस्माइलाबाद में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक ओम प्रकाश द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दौरान नाबालिग को ढूंढ़कर बरामद किया गया। नाबालिग की काउंसिलिंग करवाई गई तथा उसका मेडिकल चैकअप करवाया गया। काउंसिलिंग करवाई और मेडिकल के आधार मामले में पोक्सो एक्ट की धारा 6 ईजाद की गई तथा जांच महिला उप निरीक्षक कमलेश द्वारा अमल में लाई गई। तफ्तीश के दौरान आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था। मामले का चालान माननीय अदालत में दिया गया था।
दिनांक 28 मार्च 2025 को मामले की नियमित सुनवाई फास्ट ट्रैक स्पैशल कोर्ट में करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायाधीश की अदालत ने गवाहों व सबूतों के आधार पर आरोपी गुरनाम सिंह वासी जिला अलवर राजस्थान को दोषी करार देते हुए पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत 20 साल कठोर कारावास व 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई, जुर्माना न भरने की सूरत में 12 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा भुगतनी होगी।
ऑप्रेशन स्माईल के तहत पुलिस टीम ने बालश्रम करते एक बच्चे को किया रैस्क्यू ।
हरियाणा पुलिस द्वारा मार्च माह में गुमशुदा बच्चों व व्यक्तियों की तलाश के लिए एक महीने का स्पैशल अभियान “आप्रेशन स्माईल” चलाया जा रहा है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में “आप्रेशन स्माईल” के लिए गठित टीम ने कारवाई करते हुए थाना लाडवा एरिया से बालश्रम करते हुए एक बच्चे बच्चों को रेस्क्यू किया है।
विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 28 मार्च को आप्रेशन स्माईल टीम प्रभारी उप निरीक्षक जगमिन्द्र सिहं के नेतृत्व मे उप निरीक्षक रणबीर सिहं, अजय व महिला मुख्य सिपाही नीलम की टीम ने थाना लाडवा के एरिया से बालश्रम करते हुए एक बच्चे को रैस्क्यू किया है। बच्चे को बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश करके काउसलिंग करवाकर बच्चे को बाल आश्रम लाडवा भेजा गया ।