हरियाणा के करनाल पहुंचे मंत्री कमल गुप्ता ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग क्या भारत को जोड़ेंगे। 600 साल पहले बाबर आया, उसने देश के मंदिरों को तोड़ा। तब हमारा समाज इतना सशक्त नहीं था, दो साल यह सशक्तता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई, जोड़ना इसे कहते हैं।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में धारा 370 लगाई, लेकिन इस धारा को तोड़कर PM ने देश को जोड़ने का काम किया। ऐसे पैदल चलने से जुड़ाव नहीं होता।
हरियाणा कांग्रेस में फूट
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने घर को तो जोड़ ले। तीन-चार साल तक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ही पार्टी नहीं बना पाई। हरियाणा में कांग्रेसियों के बीच मची आपसी फूट को देख लो, चाहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को ले लो या अन्य पदाधिकारियों को ले लो। जब कांग्रेस ही आपस में नहीं जुड़ पा रही तो देश को कैसे जोड़ेंगे। जिन लोगों ने देश को तोड़ने का काम किया आज वे देश को जोड़ने का नाटक कर रहे हैं।
सरकार कोरोना से अच्छी तरह से निपटी
कोरोना के बढ़ते मामलों पर कमल गुप्ता ने कहा कि सरकार कोरोना से अच्छी तरह से निपटी। कोरोना के दौरान भारत का डेथ रेट अमेरिका जैसे देश से करीब आधा था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से मैनेजमेंट की गई और दुनिया में सबसे पहले भारत में दो वैक्सीन आई और लोगों को भी लगाई। इसी का असर है कि आज हम बिना मास्क के मीटिंगें और सभाएं कर रहे हैं। जो नया वैरिएंट आया है उसका हमारे यहां पर कोई मामला नहीं आया है और न ही इस वायरस से किसी को दिक्कत है।
प्रॉपर्टी आईडी में गलतियों को दुरुस्त कर रहे
प्रॉपर्टी ID के सवाल पर कमल गुप्ता ने कहा कि कुछ काम ऐसे होते हैं जिनको करने के लिए हिम्मत चाहिए होती है और प्रॉपर्टी ID का मुद्दा भी उनमें से एक है। हमारी सरकार ने एक-एक इंच जमीन को मापने का काम किया है और उससे पहले डिमांड रजिस्टर में 30 लाख प्रॉपर्टी थी, जबकि अब 42 लाख 70 हजार प्रॉपर्टी है, उनको हमने डिजिटलाइज किया है। यह एक बहुत बड़ा मुद्दा है, जिसमें विभिन्न तरह की गलतियां देखने को मिली है और प्रॉपर्टी आईडी की इन गलतियों को दुरुस्त करने में सभी लगे हुए हैं।
बेनामी प्रॉपर्टी को खत्म किया जाएगा
उन्होंने कहा कि पिछले डाटा पर नजर डाली तो पता चला था कि 30 लाख में से केवल 7 लाख लोगों ने ही टैक्स जमा करवाया था, लेकिन 23 लाख ने टैक्स जमा नहीं करवाया। अब 42 लाख प्रॉपर्टी हो जाएगी और 42 लाख लोग टैक्स जमा करवाएंगें। इसके साथ ही बेनामी प्रॉपर्टी को भी खत्म किया जाएगा। उन्होंने माना कि प्रॉपर्टी आईडी के काम में कुछ दिक्कतें आई है। जब नई नई दिक्कतें आती है तो अधिकारियों और कर्मचारियों को भी उनका पता लगता है।
विधानसभा सत्र स्थगित किया
विधानसभा सत्र के सवाल पर कमल गुप्ता ने कहा कि जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन बुलाया था तो विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि उनके बड़े नेता हरियाणा में आ रहे हैं और इसलिए उनके विधायक इस सदन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जो सत्र 22 तारीख को होना था, उसको मुख्यमंत्री ने तुरंत स्थगित कर दिया। अगर विपक्ष से डरना होता तो सत्र स्थगित ही नहीं किया जाना था, क्योंकि हम बखूबी जानते हैं कि बिना विपक्ष सरकार कैसी। अगर विपक्ष कोई भी मुद्दा उठाता है तो उसकी पूरी तैयारी है।