मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 30 मार्च को आईजीएन कॉलेज लाडवा में लेंगे अधिकारियों की बैठक, तैयारियों को लेकर उपायुक्त नेहा सिंह ने किया आईजीएन कॉलेज लाडवा का निरीक्षण
लाडवा 28 मार्च। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि लाडवा विधानसभा की छोटी-बड़ी परियोजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं समीक्षा करेंगे। यह समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री 30 मार्च को दोपहर 12:30 बजे आईजीएन कॉलेज लाडवा में अधिकारियों की एक बैठक लेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
उपायुक्त नेहा सिंह शुक्रवार को देर सायं आईजीएन कॉलेज लाडवा में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को  सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह, मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी, एएसपी मनप्रीत सिंह सुदन, एसडीएम पंकज सेतिया सहित अन्य अधिकारियों ने मीटिंग हॉल की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य प्रबंधों का आंकलन किया। इस दौरान उपायुक्त ने कॉलेज प्रशासन, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, नगरपालिका, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जानी चाहिए। इस मामलें में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हर पहलु पर अधिकारियों के साथ चर्चा की और अधिकारियों को लाडवा में किए गए विकास कार्यों के साथ-साथ तमाम योजनाओं की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस हल्का के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा समीक्षा की जानी है। इसलिए सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हल्का के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में तीन गुणा तेज गति के साथ विकास कार्य करवाएं जा रहे है और हल्का में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को पूरा भी कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *