हरियाणा के अंबाला में गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने आए युवक गाड़ी में ही सिलेंडर से गैस चोरी करते हुए पकड़े गए। जब तक पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची चारों आरोपी चकमा देकर फरार हो गए। मामला अंबाला सिटी से सटे गांव नसीरपुर का है। खाद्य आपूर्ति विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गैस सिलेंडरों का वजन तोलने पर गैस कम पाई गई। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को नसीरपुर में 4 युवक गाड़ी से गैस सिलिंडर की सप्लाई करने पहुंचे था। यहां लोगों ने गाड़ी में ही युवकों को गैस की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा लिया।
2 किलो तक कम मिली गैस
खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के समक्ष सिलेंडर का वजन करने पर प्रत्येक सिलेंडर से 2 किलो तक गैस कम मिली। गाड़ी में लगभग 20-25 सिलेंडर थे। आरोपी युवक मौके का फायदा उठा फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गाड़ी और सिलेंडर कब्जे में लिए
DFSC अपर तिवारी ने कहा कि मौके पर AFSC बृज मोहन और इंस्पेक्टर भूपेंद्र की टीम भेजी गई थी। 2 सिलेंडर में गैस कम मिली है। विभाग ने सिलेंडर और मौके से गाड़ी बरामद की है। गैस एजेंसी के मालिकों को सूचित कर दिया है। विभाग मामले की जांच कर रहा है।