इन बैठकों में राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी
करनाल, 25 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र स्तर पर लंबित किसी भी मामले का समाधान करने के उद्देश्य से निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) सर्वदलीय बैठकें कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह बैठकें राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ शुरू हुई हैं और पूरी कवायद 31 मार्च तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र, जिले और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में पूरी करने का लक्ष्य है। इस जमीनी स्तर की भागीदारी का राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है, उन्होंने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में बैठकों में सक्रिय और उत्साही भागीदारी की है।
उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों और उनके अधिकृत प्रतिनिधियों जैसे बूथ लेवल एजेंट (बीएलए), पोलिंग एजेंट, काउंटिंग एजेंट और चुनाव एजेंटों की चुनाव संचालन सहित विभिन्न चुनावी प्रक्रियाओं में विशिष्ट भूमिकाएं होती हैं। इसी के मद्देनजर देश भर में 4,123 ईआरओ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों (एसी) में मतदान केंद्र स्तर के किसी भी लंबित मुद्दे को हल करने के लिए सर्वदलीय बैठकें कर रहे हैं। सभी 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 788 जिला चुनाव अधिकारियों (डीईओ) और 36 सीईओ को भी निर्देश दिया गया है कि वे जिला और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर किसी भी लंबित मुद्दे को हल करने के लिए जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951, मतदाता पंजीकरण नियम 1960, चुनाव संचालन नियम 1961 और ईसीआई द्वारा समय-समय पर जारी किए गए मैनुअल, दिशा-निर्देशों और निर्देशों के कानूनी ढांचे के भीतर ऐसी बैठकें आयोजित करें। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के साथ चल रही बातचीत मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के निर्देशों के अनुरूप है, जिन्होंने चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ मिलकर 4 मार्च को दिल्ली में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ और प्रत्येक राज्य से एक डीईओ और ईआरओ के सम्मेलन के दौरान इस योजना का अनावरण किया था।
उन्होंने बताया कि इससे पहले, सभी राष्ट्रीय/राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों से चुनाव आयोग ने अपील की थी कि वे किसी भी लंबित मुद्दे को समयबद्ध तरीके से हल करने के लिए चुनाव अधिकारियों के साथ इस जमीनी स्तर की बातचीत का लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि आमजन इन बैठकों की तस्वीरें भारत निर्वाचन आयोग के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल https://x.com/ECISVEEP?ref_