कुरुक्षेत्र 22 दिसंबर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (एचटेट) में जिन अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरी नहीं हो पाई उनको वेरिफिकेशन पूर्ण करने के लिए अवसर दिया जा रहा है। एचटेट का आयोजन 3 व 4 दिसंबर 2022 को करवाया गया था जिस परीक्षा का परिणाम 19 दिसंबर को घोषित किया जा चुका है, परीक्षा परिणाम घोषणा से पूर्व जिन अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न जिलों में स्थापित वेरिफिकेशन केन्द्रों पर आईआरआईएस बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवाई गई थी, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन तकनीकी कारणों से सफल नहीं हो पाई, ऐसे अभ्यर्थियों को आईआरआईएस बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन पूर्ण करने के लिए एक ओर अवसर दिया जा रहा है, ऐसे अभ्यर्थी 23 दिसंबर को अपनी आईआरआईएस बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन पूर्ण करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा 16 व 17 दिसंबर 2022 को आईआरआईएस बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया करवाई थी, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन तकनीकी कारणों से सफल न होने के कारण उनका परीक्षा परिणाम आरएलवी रहा है। ऐसे अभ्यर्थी 23 दिसंबर 2022 को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक शिक्षा बोर्ड भिवानी के कैन्टीन के साथ लगते हुए गोपनीय शाखा के हाल में कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर रिपोर्ट की जानी है। आईआरआईएस बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र, मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) एवं 2 फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा। जिन अभ्यर्थियों की आईआरआईएस बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर उपलब्ध है। सूची में उपलब्ध सभी अभ्यर्थी आईआरआईएस बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया समय रहते पूर्ण करवानी सुनिश्चित करें। इन अभ्यर्थियों को इनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर भी संदेश भेजे गए है। बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो अभ्यर्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते है, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *