किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन में ना बरतें कोताही: पुलिस अधीक्षक
वैरिफिकेशन होने से असल अपराधियों पर त्वरित लगाया जा सकता है अंकुश ।
जिला में शांति व कानूनी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए किरायेदारों व नौकरों की पुलिस वैरिफिकेशन करवाना अत्यंत जरूरी है। जिले में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने सभी मकान मालिको से अपने पास रह रहे किरायेदारों व नौकरों की पुलिस वैरिफिकेशन करवाने के दिशा निर्देश दिए है। जिला पुलिस द्वारा किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक गतिविधियो पर नियंत्रण पाने हेतु घरों में बाहर से आये हुए किरायदारों व नौकरों की पुलिस वैरिफिकेशन करवाकर पुलिस का सहयोग करें। कुछ अपराधिक किस्म के व्यक्ति जो बाहर से आकर किराये पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते है,उनका रिकार्ड ना तो मकान मालिक के पास होता ना पुलिस के पास होता है। सुरक्षा के दृष्टिगत वैरिफिकेशन को गम्भीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए मकान मालिक किरायेदारों की सत्यापन रिपोर्ट करवाकर संबंधित पुलिस थाना में रिकार्ड जमा करवाने में पुलिस का सहयोग करें। अवहेलना करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा किरायदारों की वेरिफिकेशन हेतु समय-समय पर आमजन को जागरुक जाता है। अत: आमजन से अपील है कि अपने किरादारों का पुलिस वैरिफिकेशन करा लें और किरायेदारों की वैरिफिकेशन करवाने में कोताही ना बरतें अगर किसी प्रकार की कोताही पाई गई तो कानूनी कारवाई अमल में लाई जायेगी।
जिला को नशामुक्त बनाने में जुटी कुरुक्षेत्र पुलिस, अधिकारियों के ग्रामीण दौरे जारी ।
जनसम्पर्क अभियान के तहत डीएसपी पेहवा ने किया कई गांवों का दौरा ।
कुरुक्षेत्र पुलिस जिला को नशामुक्त बनाने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में पुलिस के अधिकारियों के ग्रामीण दौरे लगातार जारी हैं। पुलिस के अधिकारी गांव के प्रतिनिधियों और मौजिज व्यक्तियों के साथ लगातार संपर्क साध रहे हैं और उनके साथ बैठक कर गांव को नशामुक्त बनाने को लेकर विचार-विमर्श करके प्लान तैयार किया जा रहा है। सोमवार देर शाम को डीएसपी पेहवा श्री निर्मल सिंह ने गांव भट्ट माजरा, सरस्वती खेडा, छालों व टकोरण आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठकों का आयोजन किया।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को डीएसपी पेहवा निर्मल सिंह ने भट्ट माजरा, सरस्वती खेडा, छालों व टकोरण में ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांवों को नशामुक्त बनाने की रणनीति तैयार की तथा गांवों को नशामुक्त करने तथा ग्रामीणों को नशे से दूर रखने को लेकर विचार-विमर्श किया। आमजन से बात करते हुए ने डीएसपी ने कहा कि पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ कार्य करे तो नशे जैसी बुराई पर नियत्रंण पाया जा सकता है। उन्होंने बैठक में मौजूद व्यक्तियों को कहा कि यदि आपके गांव में कोई व्यक्ति नशा करता है या नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना में दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
ग्रामीण दौरों के दौरान अधिकारियों ने आमजन की शिकायतें सुनी तथा शिकायतों को थाना भेजकर तुरंत कारवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने आमजन को साईबर क्राईम सें बचनें बारे भी जागरुक किया तथा साईबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 के बारे जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि अपराध को रोकने के लिए आप सभी सतर्क रहें और सीसीटीवी कैमरा लगाकर पुलिस का सहयोग करें क्योंकि जनता के सहयोग से पुलिस अपराधो पर अंकुश लगा सकती है। उप पुलिस अधीक्षक ने मौजूद ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दें। उप पुलिस अधीक्षक ने ग्रामवासियों से ग्राम प्रहरी का सहयोग करने की अपील की ताकि अपराधो पर अंकुश लगाया जा सके। ग्रामीणों ने उप पुलिस अधीक्षक को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में गांव के सरपंच, पंचायत सदस्य व मौजिज व्यक्तियों ने भाग लिया।
कैशलेस उपचार के तहत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को मिल रही सुविधा: रोहतास
जिला के विभिन्न हस्पतालों में स्कीम के तहत 44 पीड़ितों को मिला ईलाज ।
केंद्र सरकार और हरियाणा पुलिस की सडक दुर्घटनाओं में घायल को कैशलैस 1.50 लाख रुपए के उपचार स्कीम के तहत जिला कुरुक्षेत्र में मिल रहा पीड़ितों को ईलाज। इस स्कीम के तहत जिला पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 44 घायल सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मदद मिल चुकी है। इन पीड़ितों को तुरंत सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें कैशलेस स्कीम के तहत इलाज मिल रहा है। पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभागों ने केवल छह घंटे के भीतर डॉक्यूमेंट प्रक्रिया को पूरा किया, जिस कारण और पीड़ितों को सरकार द्वारा प्रदान की गई कैशलेस ट्रीट-मेंट स्कीम से लाभ हुआ। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने सभी थाना प्रभारियों, इआरवी-112 टीमों, राइडर्स और पीसीआर इकाइयों को सड़क दुर्घटनाओं घायलों को बिना देरी के हस्पताल में पहुंचाने के आदेश दिए हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने यह भी सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं कि पीड़ितों को निकटतम अस्पताल पहुंचाया जाए।
जिला के विभिन्न हस्पतालों में स्कीम के तहत 44 पीड़ितों को मिला ईलाज ।
जानकारी देते हुए डीएसपी यातायात रोहतास कुमार ने बताया कि जिला में अब तक 44 पीड़ितों को स्कीम के तहत ईलाज मिल चुका है या मिल रहा है। उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौका पर पहुँचती है। पुलिस टीम द्वारा राहगीरों की मदद से पीड़ित को नजदीकी हस्पताल पहुंचाया जता है। हस्पताल टीम द्वारा भेजे गए रुके के आधार पर अनुसन्धान अधिकारी और आईआरएडी टीम को टीएमएस पर रिक्वेस्ट भेजी जाती है। टीएमएस पर आई रिक्वेस्ट की अनुसन्धान अधिकारी और आईआरएडी टीम द्वारा छह घंटे के भीतर पूर्ति करके भेज दिया जाता है। जिसके तहत पीड़ित को कैशलैस उपचार की सुविधा मिलती है ।
जिला पुलिस ने क़स्बा पेहवा में डॉग स्क्वायड व स्वैट टीम के साथ चलाया सर्च अभियान ।
नशामुक्त अभियान के तहत कुरुक्षेत्र पुलिस की कारवाई । जिला पुलिस ने नशे को लेकर क़स्बा पेहवा में डॉग स्क्वायड व स्वैट टीम के साथ चलाया सर्च अभियान। सोमवार देर शाम को थाना शहर पेहवा पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड व स्वैट टीम के साथ पेहवा के सरस्वती तीर्थ के आस-पास सर्च अभियान चलाया। पुलिस टीम ने नशे की तस्करी को लेकर वाहनों की गहनता से जांच की।
जानकारी देते हुए थाना शहर पेहवा प्रबंधक उप निरीक्षक जानपाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देश पर जिला पुलिस की ओर से नशे की तस्करी, अपराधिक तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को काबू करने के लिए यह सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर पुलिस की टीमें सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सोमवार देर शाम को थाना शहर पेहवा की टीम ने डॉग स्क्वायड व स्वैट टीम के साथ सरस्वती तीर्थ के आस-पास सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को किसी प्रकार की आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिला में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। उप निरीक्षक जान पाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
यातायात पुलिस ने कॉलेज विद्धार्थियों को दी यातायात नियमों व साइबर अपराध बारे जानकारी ।
जिला यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाऐ जा रहे हैं। सोमवार देर शाम को पुलिस विभाग की टीम ने राजकीय कॉलेज चम्मू कलां में एनएसएस कैंप में छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात पुलिस कोर्डिनेटर सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र विक्रम ने सड़कों पर प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं के बारे में छात्र/छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी लापरवाही से ही ज्यादा सड़क दुर्घटना घटती हैं सडक दुर्घटना पीड़ित परिवार के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आती है। हमारी थोड़ी सी सावधानी और जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। हमें हमेशा सड़कों पर यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए। युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों के जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं।
कैंप में छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए सहायक उप निरीक्षक ने साईबर क्राईम सें बचनें बारे भी जागरुक किया तथा साईबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 के बारे जानकारी दी। वीरेंद्र विक्रम ने कहा कि यदि हमारे सामने कोई सड़क दुर्घटना हो जाति है तो हमें घायल की मदद करनी चाहिए, क्योंकि हमारे चार-पांच मिनट उस घायल व्यक्ति को जीवन दान दे सकते हैं। घायल व्यक्ति को हस्पताल पुहंचाने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा ईनाम दिये जाने का प्रावधान है। इसलिए आओ आज हम सब प्रतिज्ञा करें कि हम सब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरन्त हस्पताल पुहंचाने में मदद करेंगे तथा स्वंय भी सङक सुरक्षा नियमों की पालना करेंगे। यातायात कोर्डीनेटर ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए नियमों की पालना करने की शपथ दिलवाई। इस मौका पर कॉलेज स्टाफ रजत कुमार, कुलदीप कुमार सहित करीब 100 छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
घर से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस ने घर से चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने घर से चोरी करने के आरोप मे अंकुश वासी अमीन जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 फ़रवरी 2025 को केयूके थाना पुलिस को दी अपनी शिकायत में अमीन वासी एक महिला ने बताया कि उसका लड़का और पुत्रवधू रिश्तेदारी में शादी समारोह गए हुए थे। वह घर पर अकेली नीचे सो रही थी। उसी रात को उसके घर के चौबारे से नाम नामालूम चोर सोने के जेवर व 5 हजार रूपये चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई। दिनांक 17 मार्च को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक गिरवर, मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार की टीम ने घर से चोरी करने के आरोप मे अंकुश वासी अमीन जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरीशुदा सोने की चेन बरामद की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
ऑप्रेशन स्माईल के तहत जिला पुलिस टीम ने बालश्रम करते 1 बच्चे को किया रैस्क्यू ।
हरियाणा पुलिस द्वारा मार्च माह में गुमशुदा बच्चों व व्यक्तियों की तलाश के लिए एक महीने का स्पैशल अभियान “आप्रेशन स्माईल” चलाया जा रहा है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में “आप्रेशन स्माईल” के लिए गठित टीम ने कारवाई करते हुए पेहवा एरिया से बालश्रम करते हुए एक बच्चे को रेस्क्यू किया है।
विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 मार्च को आप्रेशन स्माईल टीम प्रभारी उप निरीक्षक जगमिन्द्र सिहं के नेतृत्व मे उप निरीक्षक रणबीर सिहं, अजय व महिला मुख्य सिपाही नीलम की टीम ने क़स्बा पेहवा से बालश्रम करते हुए एक बच्चे को रैस्क्यू किया है। बच्चे को बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश करके काउसलिंग करवाई गई। बच्चे को बाल आश्रम लाडवा भेजा गया। इस मौका पर बाल कल्याण समिति की टीम मौजूद रही ।
बच्चो को भीख मांगने या लेबर कार्य में ना लगाकर स्कूल भेजना चाहिए: वरुण सिंगला
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि ऑपरेशन स्माईल के तहत गुमशुदा, लेबर करने या भीख मांगने वाले बच्चों को रेस्क्यू करके उनकी काउंसलिंग की जाती है। उनके माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस का यह अभियान बहुत ही सराहनीय है जिससे बहुत से बच्चों का जीवन सकारात्मक दिशा में पथ प्रदर्शित होगा और वह पढ़ लिखकर एक अच्छे समाज का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे इस देश का भविष्य है और शिक्षा किसी भी इंसान के लिए बहुत जरूरी होती है। शिक्षा के माध्यम से इंसान ज्ञान की प्राप्ति करता है और इसके साथ साथ वह नैतिक रूप से भी समृद्ध बनता है जो अपने साथ-साथ अपने समाज के लिए कार्य करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षा दिलवानी चाहिए ना कि छोटी उम्र में भीख मांगने या लेबर कार्य में लगाकर उनके भविष्य को अंधेरे में धकेलना चाहिए।
हत्या करने के आरोपी को सुनाई उम्र कैद व जुर्माने की सजा ।
जिला कुरुक्षेत्र की अतिरिक्त सैशन न्यायाधीश की अदालत ने हत्या करने के आरोपी अंग्रेज सिंह वासी मदुदा जिला कुरुक्षेत्र को सुनाई उम्र कैद व 80 हजार रूपये जुर्माने की सजा।
जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी ने बताया कि 23 अक्टूबर 2022 थाना शाहाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में मदुदा जिला कुरूक्षेत्र हाल पता गांव रतनहेडी थाना महेश नगर जिला अम्बाला वासी महिला ने बताया कि वह ब्बयाल जिला अम्बाला में ठेके पर जमीन लेकर खेती करते हैं। 23 अक्टूबर 2022 को वह तथा उसका पति जगदीश चन्द व उसके दो भतीजे गुरूविन्द्र सिह, अजय कुमार दीपावली के त्यौहार पर मदुदा अपने खेत मे पीर पर माथा टेकने आये थे। उसके पति जगदीश चन्द के साथ बुटा राम व उसके लडके जयभगवान, अंग्रेज सिंह वासी मदुदा के साथ जमीन के बटंबारे को लेकर झगडा चल रहा है। उन्होंने अपने हिस्सा की जमीन पवन कुमार पुत्र शीशपाल को ठेके पर दी हुई है। समय करीब 12 बजे जब वह पीर पर माथा टेककर अपने टयूबवैल के पास पंहुचे तो उसी समय जयभगवान, अंग्रेज सिंह पुत्रान बुटा सिह खेत में आये और आते ही उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जय भगवान ने लोहे के चाकू से उसके पति जगदीश चन्द वा गुरूविन्द्र सिंह के शरीर पर वार किये तथा अंग्रेज सिंह ने गंडासी से उसके भतीजे अजय कुमार को चोटें मारी। लडाई-झगडा को देखकर गांव वासी मौका पर आ गये जिनको देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गये। घायल जगदीश चन्द व गुरविन्द्र सिंह को आदेश हस्पताल मोहडी मे दाखिल करवा दिया और अजय कुमार को अम्बाला मे सरकारी हस्पताल मे दाखिल करवाया। चोट ज्यादा लगने के कारण डाक्टर ने जगदीश चन्द को पीजीआई चंडीगढ़ का रैफर कर दिया। जो पीजीआई ले जाते समय रास्ते मे उसके पति की मौत हो गई। जिसकी शिकायत पर थाना थाना शाहाबाद में मामला दर्ज कर करके थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्वारा की गई थी। जांच के दौरान हत्या मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले का चालान माननीय अदालत में दिया गया था।
मामले की नियमित सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सैशन न्यायाधीश की अदालत ने गवाहों व सबूतों के आधार पर आरोपी अंग्रेज सिंह वासी मदुदा जिला कुरुक्षेत्र को दोषी करार देते हुए आईपीसी की धारा 302/34 के तहत उम्र कैद व 50 हजार रुपये के जुर्माना की सजा सुनाई, जुर्माना ना भरने की सूरत में 4 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी, आईपीसी की धारा 307/34 के तहत उम्र कैद व 25 हजार रुपये के जुर्माना की सजा सुनाई, जुर्माना ना भरने की सूरत में 4 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी, आईपीसी की धारा 201 के तहत 5 साल कैद व 5 हजार रुपये के जुर्माना की सजा, जुर्माना ना भरने की सूरत में 15 दिन की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी, आईपीसी की धारा 506 के तहत 5 साल कैद व 5 हजार रुपये के जुर्माना की सजा सुनाई, जुर्माना ना भरने की सूरत में 15 दिन की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। आरोपी जय भगवान को माह जनवरी 2025 में उम्र कैद व जुर्माने की सजा पहले ही सुनाई जा चुकी है।