करनाल, 18 मार्च। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने आज यहां बाल भवन में चलाये जा रहे डे केयर सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी, पार्लर, फैशन डिजाइनिंग सेंटर का दौरा किया और इनकी कार्यप्रणाली को सराहा। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों से बातचीत की। डेयर केयर सेंटर में एक बच्ची के जन्म दिवस के उपलक्ष में केक काटा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये दृ? संकल्प है। महिलाओं को मजबूत करने के लिये पिछले दस सालों में कई कदम उठाये गये हैं। राज्य सरकार के वर्तमान बजट को उन्होंने महिला, किसान व अन्य वर्गों का हितैषी करार दिया।
बाल भवन पहुंचने पर श्रीमती सुमन सैनी का भाजपा से जुड़ी महिला पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उन्होंने पुन: मेयर पद बनने पर रेणु बाला गुप्ता और प्रवीण लाठर को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में परिषद उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि उनकी योजना प्रदेश के हर बाल भवन का दौरा करने की है। यदि कहीं कोई कमी मिली तो उसे दूर किया जायेगा। खुशी है कि यहां के बाल भवन में चलाये जा रहे सभी प्रोजेक्ट्स में बढिय़ा काम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में सरकार ने बच्चों व महिलाओं की मजबूती के लिये अनेक कदम उठाये हैं। गत दिवस पेश बजट में किसानों, महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि यहां की डिजिटल लाइबे्रेरी से अध्ययन कर अनके युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं का पास किया है। युवाओं को अध्ययन के लिये मुफ्त पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। सिलाई सेंटर में भी जरूरतमंद युवतियों को मुफ्त सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाता है।
श्रीमती सुमन सैनी ने फैशन डिजाइनिंग सेंटर का दौरा कर वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियां से बातचीत की। डिजिटल लाइब्रेरी का दौरा कर वहां प्रदत्त की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। डे केयर सेंटर में एक बच्ची के जन्म दिवस के उपलक्ष में केक काट बच्चों को खिलाया। उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान का रूप हैं। इनके बीच आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। इसके बाद वे भवन में चलाये जा रहे पार्लर पहुंची और वहां एक युवती ने उनके हाथ पर मेहंदी लगाई।
इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण लाठर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना कंबोज, महामंत्री रजनी शर्मा व सुमित्रा परोचा, वरिष्ठï भाजपा नेत्री संतोष अत्रेजा, मेघा भंडारी, मंजू खैंची, उपाध्यक्ष ईलम सिंह, वरिष्ठï भाजपा नेता बृज गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी सुमन शर्मा के अलावा जिला बाल कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे।