शहर में खस्ताहाल पड़ी कई सड़कों की अब सरकार ने सुध ली है। इनकी जल्द ही कायाकल्प होने के दावे भी होने लगे हैं। यही नहीं सरकार ने शहर की सड़कों के लिए 11 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट को मंजूरी दे दी है। विधायक सुभाष सुधा ने भी दावा किया कि इस बजट से जल्द ही शहर की विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी सरकार ने 13 सड़कों के लिए 25 करोड़ की राशि की मंजूरी दी थी। वहीं विधायक सुभाष सुधा ने बताया कि राज्य सरकार के हुडा सेक्टरों में नगर परिषद के पोर्टल पर विकास शुल्क के डाटा को ठीक करवाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्णय की प्रशंसा की है।

शहर वासियों की तरफ से उनका आभार भी व्यक्त किया है। इस निर्णय से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, मॉडल टाउनशिप, मार्केटिंग बोर्ड सहित अन्य निर्धारित क्षेत्रों में विकास शुल्क का डाटा नप पोर्टल पर अपडेट किया है।

इससे लोगों ने राहत महसूस की है। विधायक ने कहा कि लोगों की मांग पर नगर परिषद व नगर पालिका के गारबेज चार्जिज के डाटा को भी ठीक किया जाएगा। इसके लिए नप अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।

शहर के विकास पर फोकस

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का शहर के विकास पर विशेष फोकस है। सरकार ने शहर की सड़कों का नवीनीकरण करने का काम किया है। इस शहर में पिपली से थर्ड गेट, केडीबी रोड के साथ अन्य कई मुख्य मार्गों के नवीनीकरण का कार्य पूरा कर लिया है। जबकि उमरी रोड की सड़क के नवीनीकरण का कार्य भी तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शहर की शेष सड़कों का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 11 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट की मंजूरी दे दी है। अभी कुछ दिन पहले ही सरकार ने शहर और गांवों की 13 सड़कों के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी थी। इस बजट से भी उक्त सड़कों के पुनः निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *