नागरिकों की शिकायतों का निपटारा कर प्रदान करें राहत,पात्र लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का अविलंब दें लाभ
कुरुक्षेत्र 6 मार्च। जिला परिषद के डिप्टी सीईओ कृष्ण लाल ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को इन शिकायतों के तुरंत निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार लोगों की शिकायतों के शीघ्र निपटारे के उद्देश्य से हर कार्य दिवस समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला परिषद के डिप्टी सीईओ कृष्ण लाल लघु सचिवालय के सभागार में प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे। इससे पहले जिला परिषद के डिप्टी सीईओ कृष्ण लाल ने क्रिड विभाग सहित अन्य विभागों से सम्बन्धित 33 समस्याओं को सुना और इनमें से 25 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष समस्याओं का समाधान करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी प्रतिदिन समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का शीघ्र से शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें ताकि लोगों की असुविधाओं को दूर करके उन्हें राहत दी जा सके। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाएं, कन्या राशि, मकान नवीनीकरण, छात्रवृति योजनाएं, सौर ऊर्जा, पंजीकृत मजदूरों की योजनाएं, स्वास्थ्य से संबंधित, महिला सशक्तिकरण आदि विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही हैं। ऐसे में अधिकारी पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का समय पर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें और उनकी समस्याओं का समाधान करे।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निपटारे के लिए विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर समाधान शिविर में मौजूद रहकर इन शिकायतों का निपटारा करें। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की जा रही है तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि अगर लोग हर विभाग से सम्बन्धित समस्या को समाधान शिविर में लेकर आएंगे और इस शिविर में बैठे अधिकारी लोगों की समस्या का समाधान करेंगे तभी सरकार का मकसद पूरा हो पाएगा। सरकार ने लोगों की हर प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए एक ही छत के नीचे समाधान शिविर लगाने का निर्णय लिया। इस शिविर के लिए उपायुक्त नेहा सिंह ने बकायदा रोस्टर तैयार किया है और अब अधिकारी इस रोस्टर के अनुसार लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे है।