12 मार्च को होगी मतगणना, इसी दिन आएंगे नतीजे
करनाल, 6 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि आगामी 12 मार्च को नगर निकाय चुनाव की मतगणना होगी, मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नगर निकाय मतगणना को लेकर नगर निगम करनाल के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एडीसी यश जालुका व अन्य नगर पालिकाओं के आरओ एवं अन्य एआरओ को काउंटिंग सेंटर की व्यवस्थाएं, मतगणना के लिए स्टॉफ नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम करनाल और नगर निगम के सभी वार्डों की गिनती पंडित चिरंजी लाल शर्मा, राजकीय महाविद्यालय करनाल में होगी। नगर निगम करनाल के चुनाव, इंद्री व नीलोखेड़ी के चुनाव, असंध में नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव और तरावड़ी के उप चुनाव की मतगणना के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
उन्होंने बताया कि नीलोखेड़ी नगर पालिका की मतगणना के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीलोखेड़ी, इंद्री नगर पालिका के लिए बीडीपीओ कार्यालय इंद्री और असंध नगरपालिका के लिए बीडीपीओ कार्यालय असंध में मतगणना होगी। ईवीएम को जिन संबंधित स्ट्रांग रूम में रखा गया है वहां पर दो लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां पर हरियाणा पुलिस के कर्मचारी 24 घंटे लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि मतगणना के दिन ड््यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं जोकि मतगणना से संबंधित सभी कार्य देखेंगे और राउंड वाइज मतगणना की रिपोर्ट हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग, पंचकूला को भी अवगत कराएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना 12 मार्च को प्रात: 8 बजे शुरू होगी और उसी दिन संबंधित चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जोकि मतगणना से संबंधित हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। जिन अधिकारियों की और कर्मचारियों की ड्यूटी मतगणना में लगाई गई है, उनको नियमानुसार पहचान पत्र भी जारी किए गए हैं।