करनाल 5 मार्च। केरल के त्रिशूर में आयोजित छठी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में राजेश खन्ना ने 50+ केटेगरी में 4×100 m रिले रेस में 1 सिल्वर और 4×400 m रिले रेस में 1 ब्रांज मेडल जीता और अब उनका चयन वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स जो ताईपे ताइवान मे मई 2025 में आयोजित होगी के लिए हो गया हैं। उनकी इस उपलब्धि पर आर के ज्वैलर्स के संचालक दिनेश गुलाटी जी ने उन्हें सम्मानित किया। और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। राजेश खन्ना भारतीय वायु सेना से रिटायर्ड है। फिलहाल एल्डिको कंपनी पानीपत में मैनेजर के पद पर कार्यरत है । इससे पहले भी वह कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर अपने देश – प्रदेश का नाम रोशन कर चुके है।